दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं सुहाना खान, लोगों ने बताया 'लेडी शाहरुख'! - शाहरूख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही काफी पॉपुलर हैं, जिसकी एक वजह अक्सर उनकी फोटोज और वीडियोज को लेकर किए जाने ट्रोल्स हैं, ट्रोलर्स ने इस बार सुहाना को ट्रोल करते हुए 'विग वाली शाहरुख' खान तक कह

suhana

By

Published : Sep 17, 2019, 7:32 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:38 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं हैं, लेकिन इस बार वजह दिलचस्प है.


किंग खान की बेटी सुहाना खान का बॉलीवुड में डेब्यू अभी बाकी लेकिन वह अपने फोटोड और वीडियोज की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं रहतीं हैं.

सुहाना खान की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया में आई जिसमें वह अपने बिंदास अंदाज में हैं, जिसके बाद नेटिजन्स ने उन्हें फिर से ट्रोल कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि वह शाहरुख की जुड़वा लगती हैं.

सुहाना की यह फोटो किसी डांस स्टेप के दौरान खींची गई थी. फोटो में सुहाना मुस्कुराते हुए डांस स्टेप पोज में खड़ी हैं, लेकिन ट्रोलर्स इस पर भी भद्दे कमेंट्स करने से बाज नहीं आए.

पढ़ें- 143 वें दिन से ये फैन शाहरुख को कर रहा है मैसेज, अभिनेता ने कहा- 'उसे मेरी तरफ से गले लगाना'

एक ने कमेंट किया, 'विग वाली शाहरुख खान.'एक और ने लिखा, 'टोटल मर्द नो औरत वाला लुक.'एक यूजर ने ट्वीट किया, 'डरावना...लेडी एसआरके...कोई मुझे प्लीज बताओ कि यह यहां क्यों हैं.'
suhana khan trolled
एक इंस्टा यूजर ने कमेंट किया, 'यह अपने डैड जैसी लगती है.'
suhana khan trolled
एक यूजर को तो लगा कि यह शाहरुख खान है जो किसी फिल्म रोल के लिए लड़की के गेटअप में हैं.
suhana khan trolled
suhana khan trolled
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details