दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'स्किन टोन' के लिए ट्रोल हुईं सुहाना खान, पोस्ट शेयर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब - Suhana Khan instagram post

सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सुहाना की फोटोज पर कुछ यूजर्स ने उनके कलर को लेकर भद्दे कमेंट्स किए. जिस पर सुहाना ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ कुछ कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें काली और बदसूरत कहा गया.

Suhana Khan trolled for her skin colour, gives back to haters
'स्किन टोन' को लेकर ट्रोल हुईं सुहाना खान, पोस्ट शेयर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

By

Published : Sep 30, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 1:24 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान को उनके त्वचा के रंग के लिए ट्रोल किया जा रहा है. जिसके बाद इस स्टार किड ने अपनी एक खूबसूरत फोटो पोस्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की और कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने उन पर जो विवादित टिप्पणी की थी, उसका स्क्रिनशॉट साझा किया.

पोस्ट के साथ सुहाना ने लिखा, 'यह उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं. मैंने सोचा था कि आपको थोड़ा समझा दूं. हिंदी में काले रंग के लिए शब्द 'काला' इस्तेमाल होता है. वहीं, शब्द 'काली' का उपयोग एक महिला के संदर्भ में किया जाता है, जो गहरे रंग की होती है और यह हमेशा से ही सही वजह के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है.'

इस पोस्ट के साथ सुहाना ने कैप्शन में लिखा है, 'अभी बहुत कुछ चल रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है जिन्हें हमें ठीक करने की जरूरत है. यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर युवा लड़की/लड़के के बारे में है जो बिना किसी कारण के हीन भावना के साथ बड़ा होता है. जब मैं 12 साल की थी तब मुझे लोगों द्वारा बताया गया कि मैं अपनी स्किन के कारण बदसूरत हूं. ये टिप्पणी भारत के लोग करते हैं जबकि हम सभी भारतीय मुख्य रूप से ब्राउन कलर के ही होते हैं.'
आगे उन्होंने लिखा, 'आप मेलेनिन से खुद को दूर करने की कितनी कोशिश करते हैं लेकिन कर नहीं सकते. अपने ही लोगों से नफरत करने का मतलब है कि आप दर्द में हैं. मुझे दुख है कि अगर सोशल मीडिया इंडियन मैचमेकिंग या यहां तक कि आपकी खुद की फैमिली ने भी आपको आश्वस्त किया है कि अगर आप 5'7 और आपका कलर साफ नहीं है तो आप सुंदर नहीं हैं. मैं 5'3 की हूं और ब्राउन कलर की हूं. इसके बाद भी मैं खुश हूं और आपको भी होना चाहिए.'
Last Updated : Sep 30, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details