मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान आजकल न्यूयॉर्क में एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. इसी के चलते उनकी ताजा अपडेट्स सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं. हाल ही में सुहाना खान अपने दोस्तों संग न्यूयॉर्क में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आई थीं. उस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
हाल ही में सुहाना खान के फैन पेज पर उनकी आने वाली शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ द ब्लू' का टीजर लॉन्च किया गया है. इसमें सुहाना काफी क्यूट और मासूम लग रही हैं. खबर आई थी कि सुहाना खान एक शॉर्ट फिल्म के लिए तैयारियां कर रही हैं. उसी फिल्म का टीजर अब लॉन्च किया गया है. हालांकि, इस टीजर में म्यूजिक के अलावा कुछ भी नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही हैं कि सुहाना खुद जल्द ही इस टीजर को अपने फैंस के साथ शेयर करेंगी.