हैदराबाद :शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने फिल्मों में आने से पहले ही अपनी खास पहचान बना ली है. वह फिलहाल सोशल मीडिया के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में लगी हुई हैं. सुहाना आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से छाईं रहती हैं. अब सुहाना ने अपनी इंस्टास्टोरी पर जूते शेयर किए हैं, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है.
इन दिनों सुहाना खान पुर्तगाल में इन्जॉय कर रही हैं और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जूतों की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सुहाना नाइकी कंपनी के एयर जॉर्डन वन हाई ओजी जूतों में दिख रही हैं. शायद ही आप यकीन कर पाए कि इन जूतों की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर है. बॉलीवुड के कई स्टार्स इस मॉडल के जूतों में देखे जा चुके हैं.
सुहाना की बॉलीवुड में एंट्री
शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान के फैंस को इंतजार है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करें. हालांकि, सुहाना अपने अभिनय पर काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें लेकर कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि सुहाना इन दिनों जोया डिजिटल फ्लेफॉर्म के लिए कॉमिक बुक आर्ची की हिंदी फिल्म पर ध्यान दे रही हैं, जिसकी कहानी किशोरों पर आधारित है.