हैदराबाद :शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. बीते साल का अंत शाहरुख खान परिवार के लिए कुछ खास नहीं रहा था. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में रिहाई के बाद से घर में फिर माहौल सामान्य हो रहा है. सुहाना खान भी पढ़ाई कर न्यूयॉर्क से मुंबई अपने घर आ गई है. अब सुहाना ने रविवार (16 जनवरी) को अपने ड्रेसिंग रूम से मिनी ड्रेस में एक मिरर सेल्फी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ रही है.
इस सेल्फी में सुहाना मिरर के सामने खड़ी दिख रही हैं, लेकिन इस मिरर सेल्फी में सुहाना खान का टॉन्ड फिगर ही शो हो रहा है, तस्वीर में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है, उन्होंने अपना ड्रेसिंग स्टाइल जरूर दिखाया है.
सेल्फी में सुहाना के ड्रेसअप की बात करें, तो वह ब्लैक रंग की मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही सुहाना ने रेड कलर का बैग और मैचिंग की नेल पॉलिश लगाई हुई है. उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है.