हैदराबाद :सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर स्टाइल आइकन हैं. बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (Shahrukh khan) की लाडली सुहाना आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस संग शेयर करती रहती हैं. सुहाना स्टारकिड्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर भी मानी जाती हैं. फिलहाल वह न्यूयॉर्क में हैं और अपने दोस्तों संग पार्टी कर रही हैं. सुहाना ने वहां से अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं. आइए जानते हैं सुहाना के इस लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में..
न्यूयॉर्क से शेयर की तस्वीरें
सुहाना की न्यूयॉर्क से आईं कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिनमें वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी के मजे लेती दिख रही है. सुहाना के दोस्त ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) ने पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. वही, orhan की पोस्ट पर सुहाना ने रिएक्ट भी किया है. उन्होंने Goory इमोजी शेयर किया. इसके अलावा कुछ वीडियोज भी है. जिनमें सुहाना को डांस करते हुए देखा जा सकता है. वही पार्टी के दौरान सुहाना काफी एक्टसाइटेड दिख रही है.
ये भी पढे़ं : स्ट्रेपलेस ड्रेस में दिखीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, तस्वीरें देख दिल हार बैठे फैंस
फॉलोअर्स और फैमिली
सुहाना खान इंस्टाग्राम पर अधिकतर एक्टिव रहती हैं. भले ही अभी सुहाना ने बॉलीवुड में दस्तक नहीं दी हैं, बावजूद इसके सुहाना के इंस्टाग्राम पर 19 लाख (1.9 मिलियन) फॉलोअर्स हैं. सुहाना के बड़े भाई का नाम आर्यन खान और छोटे भाई का नाम अबराम खान है.
एजुकेशन और पसंदीदा प्लेस
सुहाना खान ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से की है और वह न्यूयॉर्क में पढ़ाई करने गई हुई हैं. वह इन दिनों न्यू यॉर्क के Tisch School of the Arts से पढ़ाई कर रही हैं. वहीं, सुहाना की पसंदीदा जगह लंदन है. सुहाना कभी मुंबई तो कभी न्यूयॉर्क जाती रहती हैं. सुहाना लंदन और न्यूयॉर्क से हमेशा अपनी तस्वीरें फैंस संग साझा करती हैं.
ज्वेलरी कलेक्शन और स्टाइल
सुहाना खान अपनी खूबसूरत ड्रेस स्टाइल से भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. सुहाना का ड्रेसिंग स्टाइल कमाल का है. सुहाना आए दिन खूबसूरत और नई-नी ड्रेस में अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं. फैशन के मामले में सुहाना का कोई जवाब नहीं है. इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करने की कड़ी में सुहाना ने कई दफा अपनी ज्वेलरी कलेक्शन की तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें वह गोल्ड चेन से लेकर पेंडेंट पहने नजर आईं.
सुहाना की फ्रेंडलिस्ट और शौक
सुहाना की फ्रेंडलिस्ट में देशी और विदेशी होनों ही दोस्त हैं. वैसे सुहाना को पार्टी में शनाया और अनन्या के साथ ज्यादा स्पॉट किया जाता है. वहीं, लड़कों में अहान पांडे उनके फेवरेट दोस्त हैं. सुहाना का जन्म 22 मई 2000 को मुंबई में हुआ था. सुहाना के शौक राइटिंग, फुटबॉल, डांसिंग और घूमना शामिल हैं. वहीं, खाने में सुहाना को इटेलियन फूड ज्यादा पसंद है. सुहाना की पसंदीदा लोगों की लिस्ट में शाहिद कपूर, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और विदेशी सिंगर ज्यान मलिक के गाने सुहाना को बहुत पसंद हैं.
'मन्नन' में बसा है मन
सुहाना के बहुत कम फैंस जानते हैं कि उन्होंने राइंटिंग कम्पीटिशन में अवार्ड अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं शाहरुख खान की लाडली पिता की तरह फुटबॉल खेलने का भी शौक रखती हैं और स्कूल में कई बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं. सुहाना माता-पिता (गौरी खान और शाहरुख खान), दोनों भाई (आर्यन खान और अबराम खान) के साथ मुंबई में अपने घर 'मन्नत' में रहती हैं. मन्नत में सुहाना का अलग से मेकअप सेक्शन है और उनका एक फैंसी बेडरूम भी है.
नेटवर्थ और कार कलेक्शन
सुहाना खान फिलहाल पढ़ाई करती हैं. बावजूद इसके मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये है. वहीं, सुहाना का एक दिन का खर्चा 20 हजार रूपये तक बताया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुहाना के पास कई लग्जरी कार हैं, जिसमें बीएमडब्ल्यू एक्स 6 (98 लाख रुपये) और वोल्वो एस 90 (68 लाख रुपये) शामिल है.
ये भी पढे़ं : करीना कपूर ने फैंस को दिखाया अपना 'तीसरा बच्चा', शेयर किया वीडियो