मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.
अब हाल ही में सुहाना ने अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर किए हैं. सुहाना की यह फोटो देखकर उनकी दोस्त व अभिनेत्री अनन्या पांडे भी काफी इम्प्रेस हुईं.
अनन्या ने कमेंट किया, 'तुम सब कुछ हो.'
अनन्या के कमेंट पर सुहाना ने रिप्लाई किया, 'मिस यू.'
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में सुहाना बहुत ही हॉट नजर आ रही हैं. इसमें वह ऑलिव ग्रीन बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं. यह तस्वीर किसी नाइट आउट की मालूम पड़ती है.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "बाय बाथरूम की तरफ जा रही हूं."
बता दें सुहाना इन दिनों परिवार के साथ दुबई में हैं. वह अक्सर शाहरुख खान और भाई आर्यन के साथ आईपीएल मैच देखने आती हैं.
मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब सुहाना खान अपने ग्लैमरल लुक्स को लेकर इतनी चर्चा में आईं हों. इससे पहले भी वह अपनी फोटो और वीडियो को लेकर खूब सुर्खियों में थीं.
पढ़ें : शाहरुख और गौरी की शादी के 29 साल पूरे, खास अंदाज में बधाई दे रहे फैंस
स्टार किड्स की चर्चा में सुहाना खान हमेशा आगे रहती हैं. सुहाना खान अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बाद से वह अपने परिवार के साथ हैं. सुहाना खान के बॉलीवुड करियर को लेकर खुद शाहरुख खान ने कहा था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही फिल्मी दुनिया में कदम रख सकती हैं.