कोच्चि : मलयाली फिल्म निर्देशक शानवास नारानिपुझा का कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 37 वर्ष के थे. फिल्म उद्योग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
नारानिपुझा को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह मलप्पुरम जिले में पोन्नानी के पास नारानिपुझा के रहने वाले थे.
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पिछली रात उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किये जाने के दौरान फिर से दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें गंभीर हालत में रात नौ बजे अस्पताल लाया गया था. रात 10 बजे नारानिपुझा का निधन हो गया.
बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान शानवास की फिल्म "सुफियम सुजातायम" ओटीटी मंचों पर रिलीज होने वाली पहली मलयाली फिल्म थी.