दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सुफियूम सुजातायम' के निर्देशक नारानीपुझा शानवस का 37 वर्ष की आयु में निधन - सुफियम सुजातायम

मलयाली फिल्म निर्देशक शानवास नारानिपुझा को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर से दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

Sufiyum Sujathayum director Naranipuzha Shanavas passes away
'सुफियूम सुजातायम 'के निर्देशक नारानीपुझा शानवस का 37 वर्ष की आयु में निधन

By

Published : Dec 24, 2020, 3:20 PM IST

कोच्चि : मलयाली फिल्म निर्देशक शानवास नारानिपुझा का कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 37 वर्ष के थे. फिल्म उद्योग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

नारानिपुझा को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह मलप्पुरम जिले में पोन्नानी के पास नारानिपुझा के रहने वाले थे.

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पिछली रात उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किये जाने के दौरान फिर से दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें गंभीर हालत में रात नौ बजे अस्पताल लाया गया था. रात 10 बजे नारानिपुझा का निधन हो गया.

बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान शानवास की फिल्म "सुफियम सुजातायम" ओटीटी मंचों पर रिलीज होने वाली पहली मलयाली फिल्म थी.

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "शानवास सर को श्रद्धांजलि. आशा करती हूं कि आपकी सूफी आत्मा वैसी ही खूबसूरत जगह पर जाएगी जैसी आपने सुफियम सुजातायम में बनाई थी. बहुत जल्दी चले गए. आपके परिवार के प्रति मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं"

पढ़ें : रणवीर सिंह ने 'सर्कस' के सेट से शेयर की फोटो

केरल के संस्कृति मंत्री ए के बालन ने भी नारानिपुझा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

(इनपुट - भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details