मुंबई: भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को ट्वीट किया कि सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर को उनके (सुशांत) घर से अस्पताल पहुंचाने वाले एम्बुलेंस कर्मचारियों के अनुसार, दिवंगत अभिनेता के पैर टखने के नीचे मुड़े हुए थे. अपने ट्वीट में दिग्गज राजनेता ने उन पांच डॉक्टरों पर भी कटाक्ष किया है जिन्होंने सुशांत का पोस्टमार्टम किया था.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगातार आवाज उठाने वाले भाजपा सांसद स्वामी ने अपने ट्वीट में एक बार फिर से संदेह जाहिर किया है.
अपने ट्वीट में दिग्गज राजनेता ने उन पांच डॉक्टरों को भी सवालों के घेरे में लिया है, जिन्होंने सुशांत के शव का पोस्टमार्टम किया था.
स्वामी ने मंगलवार शाम को ट्वीट किया, "सीबीआई के लिए डॉ. आर.सी. कूपर म्यूनिसिपल हॉस्पिटल के पांच डॉक्टरों (जिन्होंने शव परीक्षण किया था) से पूछताछ करना उचित होगा. एम्बुलेंस कर्मचारियों के अनुसार जो सुशांत के पार्थिव शरीर को अस्पताल ले गए थे, अभिनेता के पैर उनके टखने के नीचे मुड़ गए थे. (जैसे कि वह टूट गया हो) मामला सुलझने वाला नहीं है!"