मुंबई : भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को पूरा यकीन है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 'हत्या' हुई है. स्वामी ने गुरुवार को ट्विटर पर अपने दावे का समर्थन करने के लिए एक दस्तावेज पोस्ट किया.
स्वामी ने 26 बिंदुओं वाले दस्तावेज की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, "मुझे लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई थी."
दस्तावेज के अनुसार, सुशांत की गर्दन पर मिले निशान आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का संकेत देते थे.
दस्तावेज में दावा किया गया है कि फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए व्यक्ति को अपने पैरों के नीचे की मेज को हटाकर खुद को लटकाना पड़ता है.
दस्तावेज में आगे लिखा है कि उसके शरीर पर मिले निशान "पीटे जाने" का संकेत देते हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी के अनुसार, केवल दो बिंदु - सुशांत के अपार्टमेंट में एंटी-डिप्रेसेंट मिलना और 'सोशल मीडिया पर गैर-अस्तित्व'- ही सुसाइड थ्योरी को सपोर्ट करते हैं.
वहीं, उन्होंने मर्डर थ्योरी में कई बिंदु दिए हैं. इन बिंदुओं में गर्दन पर मार्क, आंखों को नहीं निकलना, मुंह से झाग नहीं निकलना और 14 जून की सुबह सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो गेम खेलना शामिल हैं.
बता दें कि यह सब स्वामी के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने के एक दिन बाद सामने आया है और उन्होंने कहा कि वह इस मामले की सीबीआई जांच शुरू करेंगे.
Read More: सुशांत मामला : रिया चक्रवर्ती पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, केस स्थानांतरित करने की मांग
सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ''मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है. मैंने पटना पुलिस की और प्राथमिकी और विस्तृत जांच के लिए खुली छ्रट दिये जाने की उनकी तारीफ की है. अब जबकि दो जांच (महाराष्ट्र और पटना पुलिस द्वारा) चल रही है तो मैं सीबीआई जांच के लिए पहल करूंगा. उन्होंने (नीतीश कुमार) ने कहा है कि उन्हें कोई आपत्ति (सीबीआई जांच से) नहीं है पर चाहते हैं कि सुशांत को इंसाफ मिले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो.''
मालूम हो कि दिवंगत अभिनेता सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना शहर के राजीव नगर थाना में आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत 25 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेत्री और सुशांत के साथ रह रही रिया चक्रवर्ती व उसके परिजनों और सहयोगी कर्मचारियों ने षडयंत्र के तहत मेरे बेटे के साथ धोखाधड़ी व बेईमानी की और उसे काफी समय तक बंधक बनाकर और उसपर दबाव डालकर उसका अपने आर्थिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया और मेरे बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया.