मुंबई : भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में दिलचस्पी दिखाई है. जबकि मुंबई पुलिस प्रोफेशनल दुश्मनी सहित सभी तरीके से मामले की जांच कर रही है, स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अभिनेता की आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच के लिए दबाव डाला.
सुब्रमण्यम स्वामी ने इस पत्र के माध्यम से इस मामले में पीएम मोदी से सीबीआई जांच की मांग की है. इस मामले को देखने के लिए नियुक्त वकील इशकरण सिंह भंडारी ने इस पत्र को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है.
इस पत्र में लिखा है, 'मेरे एसोसिएट इन लॉ इशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड पर कुछ रिसर्च की है. हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद अभी भी मामले की जांच कर रही है.'
पत्र में आगे लिखा है, 'मैंने मुंबई में स्थित अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम, जिनके दुबई के डॉन से संबंध हैं, इसे पुलिस जांच के जरिए कवर-अप करना चाहते हैं. ताकि इसे अपनी मर्जी से की गई खुदकुशी साबित किया जा सके. चूंकि महाराष्ट्र सरकार के पास ऐसे कई बड़े लोगों की राय है. जिनसे यह साबित हो जाए कि मिस्टर राजपूत ने खुदकुशी की है. इसलिए जनता के भरोसे के लिए मैं यह मांग करता हूं कि मुंबई पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करे.'
पत्र में आगे उन्होंने लिखा है कि, 'इसलिए इस देश के मुखिया होने के नाते और मासूम लोगों के लिए आपके झुकाव को देखते हुए, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे या राज्यपाल के जरिए सीबीआई जांच के लिए सहमत कर सकते हैं. मुंबई पुलिस पहले ही कोरोना वायरस पैंडेमिक और दूसरे मामलों में व्यस्त है. जनता के भरोसे को बहाल करने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है.'