मुंबई :अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले दो अभिनेताओं की फिल्म कल एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई.
आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और विक्की कौशल की 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' ने कल सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. दोनों कलाकारों की साल 2020 की यह पहली रिलीज है.
इसलिए बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ा क्लैश देखने को मिल रहा है. ऐसे में यह जानना काफी दिलचस्प है कि दोनों फिल्मों ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया.
आयुष्मान की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने पहले दिन 9.55 करोड़ का कलेक्शन किया. जो कि आयुष्मान की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है.
फिल्म को भारत में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता, मनु ऋषि चड्ढा, सुनीता, मानवी हैं. फिल्म का निर्देशन हितेश केवल्या ने किया है. हर बार की तरह आयुष्मान की यह फिल्म एक और समाजिक मुद्दे पर आधारित है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने समलैंगिक का किरदार निभाया है.
विक्की कौशल की 'भूत' फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5.10 करोड़ को कलेक्शन किया. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के मुकाबले इस फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी है. 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' जैसा कि नाम से ही साफ है कि यह एक हॉरर फिल्म है. इसमें विक्की कौशल के अलावा भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है.
पढ़ें : वाह! ट्रंप ने की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की तारीफ
'भूत' विक्की कौशल के करियर की पहली हॉरर फिल्म है. जिसे भारत में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. विक्की कौशल की 'भूत' और आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के कलेक्शन में वीकेंड में उछाल आने की उम्मीद है.
खास बात है कि इन दोनों फिल्मों को रिलीज के दिन भी फायदा मिला. ऐसा इसलिए क्योंकि शुक्रवार को महाशिव रात्रि की वजह से ज्यादातर लोगों का अवकाश रहा.