SOTY 2 Trailer: करण जौहर के स्कूल में नए स्टूडेंटस का दिखा जलवा!..... - करण जौहर
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से अनन्या और तारा का बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री में करण जौहर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सात साल पहले तीन नए स्टूडेंट उतारे थे. जिन्होंने अपनी पर्फामेंस से लोगों के दिलों पर इस कदर राज किया कि वो आज सुपरस्टार हो गए हैं. साथ ही एक बार फिर करण की दूसरी क्लास लग गई है यानि स्टूडेंट ऑफ द ईयर का दूसरा भाग आ रहा है, जिसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है.
पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया भी हैं. बता दें कि अनन्या और तारा का इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में कहानी कॉलेज के यूथ की ही है.
जी हां...ट्रेलर के मुताबिक कहानी फिर उसी कॉलेज के इंटर कॉलेज कॉम्पिटिशन से शुरू होती है. जहां ये बताया जा रहा है कि लाइफ़ हो या मैदान उसे दो हिस्सों में डिवाइड करना चाहिए. ये सेंट टेरेसा कॉलेज के स्टूडेंट्स की कहानी है. पहली स्टूडेंट ऑफ द ईयर में करण जौहर ने आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रूप में तीन नए चेहरे दिए थे और इस बार दो.
टाइगर श्रॉफ के साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या की ये पहली परदे पर एंट्री हैं, लेकिन दूसरी एक्ट्रेस तारा सुतारिया के लिए भी ये बड़ा फिल्मी ब्रेक है. तारा एक डांसर, वीजे और टीवी एक्ट्रेस है. जिन्हें आपने टीवी रियलिटी शो एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, बेस्ट ऑफ़ लक निक्की, ओय जस्सी-जस्सी और शेक इट अप में देखा होगा. इसके साथ ही तारा रितिक रोशन और ऐश्वर्या बच्चन स्टारर फिल्म गुज़ारिश में गाना गा चुकी हैं.
आपको याद होगा कि साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जबरदस्त सफ़ल रही थी. इस फिल्म के गाने आज भी सुपरहिट हैं, जिनमें ख़ासतौर पर राधा तेरी चुनरी भी. इस बार ' ये जवानी है दीवानी ' गाने को नए वर्शन में ढाल कर बनाया गया है. इस बार भी कॉलेज स्टूडेंट्स की मस्ती, एक लड़के से दो लड़कियों को प्यार हो जाना, कॉलेज के स्टूडेंट्स के बीच बेस्ट बनने की कवायद जैसे सारे फंडे रखे गए हैं.