दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

देहरादून में नहीं चल पाया करण के स्टूडेंट्स का जादू, 'SOTY 2' की ओपनिंग रही धीमी - tara sutariya

देहरादून के एक मल्टीप्लेक्स के टेक्निकल इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' आज रिलीज़ हुई है. लेकिन फ़िल्म के पहले और दूसरे शो में दर्शकों की ज्यादा संख्या देखने को नहीं मिली.

student of the year 2

By

Published : May 10, 2019, 5:59 PM IST

देहरादून: धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म की खास बात ये है कि फ़िल्म के 70 फीसदी हिस्से उत्तराखंड के अलग अलग लोकेशन्स में फिल्माए गए हैं. लेकिन आज फिल्म रिलीज के पहले दिन राजधानी देहरादून के सिनेमा घरों में इस फिल्म को कोई खास रिस्पांस मिलता नज़र नही आया.


जी हां, काफी वक्त से चर्चाओं में रही इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. लेकिन फिल्म के रिलीज के पहले दिन सिनेमाघरों में दर्शकों की कोई खास भीड़ देखने को नहीं मिली.


देहरादून के एक मल्टीप्लेक्स के टेक्निकल इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' आज रिलीज़ हुई है. लेकिन फ़िल्म के पहले और दूसरे शो में दर्शकों की ज्यादा संख्या देखने को नहीं मिली. उम्मीद की जा सकती है कि वीकेंडस यानी कि शनिवार और रविवार के दिन शायद इस फिल्म को कुछ बेहतर ओपनिंग मिले.


बता दें कि टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अभिनीत फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में राजधानी देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) को मुख्य कॉलेज 'सेंट थेरेसा' के रूप में दिखाया गया है. वहीं फ़िल्म के अन्य कई दृश्य और गाने उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशंस में फिल्माए गए हैं.


गौरतलब है कि सिनेमाघरों में पिछले 3 सप्ताह से लगी हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स : एंड गेम' इस सप्ताह भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. दर्शकों का ज्यादा रुख अब भी फिल्म 'एवेंजर्स' की ही ओर है.
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शनिवार और रविवार के दिन यानी वीकेंडस पर इस फिल्म को प्रदेश में किस तरीके का रिस्पांस मिल पाता है.

student of the year 2

ABOUT THE AUTHOR

...view details