मुंबई:वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टार फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' से वरुण और श्रद्धा के बाद अब डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा का पहला लुक सामने आ गया है.
पढ़ें: 'स्ट्रीट डांसर 3': वरूण के बाद अब सामने आया श्रद्धा का दमदार अंदाज
जिसको फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. पोस्टर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्रभु देवा...'स्ट्रीट डांसर 3 डी' का नया पोस्टर...18 दिसम्बर को ट्रेलर होगा रिलीज...डायरेक्टेड बाय रेमो डिसूजा...24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार.'
हाल ही में एक पोस्टर रिलीज हुआ, जिसमें श्रद्धा कपूर का लुक सामने आया था. जिसमें अभिनेत्री ने हाफ लेंथ बूट के साथ वाइब्रेंट कपड़े पहने हैं. उनका लुक और मेकअप काफी फंकी और लाउड है. इससे पहले वरुण धवन ने अपना लुक शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ. 'स्ट्रीट डांसर 3डी' एक डांस ड्रामा है.
रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्ट और कोरियोग्राफ की गई फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले से ही बहुत ज्यादा बज क्रिएट कर रखा है क्योंकि उनकी पहली दो डांस फिल्में 'एबीसीडी' और 'एबीसीडी 2' ने भी अच्छी-खासी सफलता हासिल की थी.
इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा, नोरा फतेही और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
अभिनेता की अन्य फिल्मों की बात करें तो वह फिलहाल अपनी एक और अपकमिंग फिल्म 'कुली नं.1' की शूटिंग कर रहे हैं जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं उन्हीं के पिता डेविड धवन. अपकमिंग फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर हिट फिल्म का रीमेक है. फिल्म में वरूण की लीडिंग लेडी हैं सारा अली खान.