मुंबई: श्रद्धा कपूर और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में इंडिया और पाकिस्तान डांस मुकाबले में देश भक्ती की भावना भी दिखाई देती है. ट्रेलर को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
पढ़ें: फरहान CAA के विरोध में होंगे शामिल, कहा- सोशल मीडिया का वक्त अब निकल चुका है
वीडियो में उनके बीच बातचीत का शीर्षक जारी है. इस बीच, ट्रेलर में प्रभु देवा का अभिनय है. जिसने हर किसी को आश्चर्य में डाल दिया है. दो मिनट और बावन सेकंड के इस वीडियो में प्रभुदेवा अपने ओरिजिनल तमिल सॉन्ग 'मुकाबला मुकाबला' पर डांस करते नजर आए.
ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि वरुण इंडियन डांसर हैं. वहीं श्रद्धा पाकिस्तानी डांसर हैं. इन दोनों में जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिल रहा है. ट्रेलर को देखकर डांस पसंद करने वालों की धड़कनें बढ़ सकती हैं. फिल्म में प्रभु देवा का रोल जबरदस्त नजर आया तो वहीं अपारशक्ति खुराना भी अहम किरदार में दिख रहे हैं.