दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'स्ट्रीट डांसर 3 डी': दुबई शेड्यूल का आखिरी दिन, वरूण- श्रद्धा ने शेयर की सेल्फी - Remo D Souza

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के लिए दुबई शेड्यूल को पूरा करने के लिए तैयार हैं. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 24 जनवरी 2020 को बॉक्सऑफिस पर दस्तक देगी.

Street Dancer 3D

By

Published : Jun 4, 2019, 4:44 PM IST

दुबई: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर इन दिनों दुबई में रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 D' की शूटिंग कर रहे हैं. वरुण ने शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की थीं. जिसमें वह स्ट्रीट डांसर के पूरे कास्ट और क्रू के साथ नजर आ रहे हैं. तो वहीं वीडियो में श्रद्धा कपूर फिल्म के सेट पर गाना गाती हुई दिखाई दे रही हैं. इसी कड़ी में अब दोनों सितारों की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

दरअसल, फिल्म की शूटिंग पहले पंजाब में शुरू हुई थी. उसके बाद कास्ट और क्रू फिल्म के दूसरे शेड्यूल के लिए लंदन रवाना हो गए. फिर मुंबई में रिहर्सल करने के बाद श्रद्धा कपूर और वरुण धवन फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग करने के लिए दुबई पहुंच गए.

अब दुबई शेड्यूल के आखिरी दिन दोनों ही सितारों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी शेयर की. सेल्फी में श्रद्धा और वरुण हंसते हुए नजर आ रहे हैं, और सबसे ज्यादा जो फैंस के ध्यान को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है वो है श्रद्धा कपूर का आई लाइनर और नोज रिंग.

इस तस्वीर के साथ वरूण ने कैप्शन दिया, 'अद्भुत टीम के साथ दुबई शेड्यूल का आखिरी दिन...'

इसी फोटो को शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'दुबई शेड्यूल का आखिरी दिन...'
श्रद्धा कपूर के फोटो शेयर करने के कुछ देर बाद ही वरुण धवन ने कमेंट किया कि ये सेल्फी मैने क्लिक की है, ये सेल्फी फिल्म में भी होगी. वरुण धवन ने लिखा कि मैने ये सेल्फी एक टेक में ली है, जो फिल्म में भी होगी हाहाहहा…
Street Dancer 3D
'स्ट्रीट डांस 3 डी' एक डांस, ड्रामा है, जिसे रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. रेमो इससे पहले "एबीसीडी: एनीबॉडी कैन डांस" और "एबीसीडी 2" को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म जनवरी 2020 में बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details