मुंबईः वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की 'पंगा' से काफी अच्छा परफॉरम किया. जहां 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले तीन दिनों में 41.23 करोड़ कमाए तो 'पंगा' सिर्फ 14.9 करोड़ का कलेक्शन ही जुटा पाई.
फिल्म क्रिटिक्स और सिनेमा बिजनेस के जानकारों का मानना है कि दोनों फिल्मों को और अच्छा करना चाहिए था, क्योंकि फिल्म का पहला वीकेंड ही गणतंत्र दिवस का रहा है.
वीकेंड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट : 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने की अच्छी कमाई, उम्मीद से कम रही 'पंगा' - पहले वीकेंड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स
अगर पहले वीकेंड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के पास मौका है कि वह 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ले, वहीं कंगना की फिल्म 'पंगा' के लिए ऐसा करना पहाड़ चढ़ने के बराबर होगा. जानिए दोनों फिल्मों का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...
![वीकेंड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट : 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने की अच्छी कमाई, उम्मीद से कम रही 'पंगा' ETVbahrat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5858869-783-5858869-1580118181865.jpg)
वीकेंड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
पढ़ें- SRK ने धर्म पर कहा - 'मैं मुस्लिम हूं, मेरी पत्नी हिंदू, मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं'
अगर रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में श्रद्धा कपूर के होने से दक्षिण भारत में 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की कमाई पर अच्छा प्रभाव पड़ा है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीट में दावा किया, '@shraddhakapoor के #साहो की कामयाबी ने उनकी नई रिलीज फिल्म #स्ट्रीट डांसर 3डी ने सुदूर दक्षिण के इलाकों में भी अच्छी कमाई की. उनकी देशभर में पहुंची और पॉपुलैरिटी फिल्म के लिए अच्छा साबित हो रही है.'
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:43 AM IST