मुंबई : एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम ने शनिवार शाम को जयपुर में अंतिम सांस ली. लंबे समय से खराब तबीयत के चलते उनका निधन हो गया. लेकिन इरफान खान लॉकडाउन की वजह से अपनी मां को अंतिम बार नहीं देख पाए.
लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसे इरफान अपनी मां के पास जयपुर नहीं जा सकते थे लेकिन खबरों के मुताबिक वह अपनी मां के अंतिम संस्कार का हिस्सा जरूर बने हैं.
भारत में चलते लॉकडाउन की वजह से इरफान खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी मां के अंतिम संस्कार का हिस्सा बने. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर नियम अनुसार अपनी मां को सुपुर्द ए खाक करवाया.
बता दें कि इरफान खान की मां सईदा बेगम एक नवाबों के परिवार से ताल्लुक रखती थीं. मां के निधन पर इरफान का तो नहीं लेकिन उनके दूसरे बेटे सलमान का रिएक्शन जरूर सामने आया है. सलमान के मुताबिक उनकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं. शनिवार सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई.
इरफान खान के करीबी दोस्त शूजित सरकार ने भी सईदा बेगम के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा- यह बहुत दुखद है. मैं इरफान से बात करूंगा. मैं उन्हें फोन मिलाऊंगा.
बता दें कि इस समय इरफान खान अपनी पत्नी संग जयपुर से दूर हैं. वह लॉकडाउन के चलते अपने घर नहीं आ पा रहे हैं. खबरों के मुताबिक इरफान लंबे समय से आना चाहते थे लेकिन फ्लाइट्स ना होने के चलते वह नहीं आ पाए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इरफान खान फिल्म अंग्रेजी मीडियम में दिखाई दिए थे. फिल्म में उनके अलावा दीपक डोबरियाल, राधिका मदान और करीना कपूर ने काम किया है. फिल्म को इस समय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है.