मुंबई: विश्व पुस्तक दिवस के मौके पर गुरुवार को बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया कि इन दिनों वे कौन सी किताबें पढ़ रहे हैं.
आलिया भट्ट इन दिनों जेके रोलिंग की 'हैरी पॉटर एंड द फिलासफर्स स्टोन' पढ़ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर किताब की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने एक नया दोस्त बनाया है. विश्व पुस्तक दिवस.. फिलहाल यह पढ़ रही हूं.'
श्रद्धा ने भी अपने फॉलोअर्स को विश्व पुस्तक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन किताबों की सूची साझा की जिन्हें वह लॉकडाउन के दौरान अब तक पढ़ चुकी हैं. वह अरुधंति रॉय की 'द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनेस', जोसेफ कॉफमैन की 'कॉन्शस कलेक्टिव', युवाल नोआह हरारी की 'होमो डेयस' और एकहार्ट टोल की 'ए न्यू अर्थ' पढ़ चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि वह सुशांत सिंह राजपूत द्वारा गिफ्ट की गई आईसी रॉब्लेडो की किताब 'द सीक्रेट प्रिंसिपल ऑफ जीनियस' पढ़ रही हैं. सुशांत का आभार जताते हुए श्रद्धा ने किताब की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
श्रद्धा ने लिखा, 'पढ़ना अच्छा लग रहा है, उम्मीद करती हूं कि आप लोग अपना ध्यान रख रहे हैं.'