नई दिल्लीः करण जौहर, बोनी कपूर और जावेद अख्तर समेत अन्य कई स्टार्स पहुंचे जाने माने लिरिसिस्ट राइटर अमित खन्ना की लेटेस्ट बुक 'अ हिस्ट्री ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इन इंडिया' के ग्रैंड लॉन्च पर, हार्पर कॉलिन्स द्वारा पब्लिश की गई. इस किताब में इंडियन मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इतिहास के बारे में क्रम से चर्चा की गई है.
स्टार स्टडेड बुक लॉन्च इवेंट में अभिनेत्री और पॉलिटिशियन जया बच्चन, स्टार इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर और सेंट्रल बॉर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन(सीबीएफसी) के चेयरपर्सन प्रसून जोशी भी मौजूद थे.
बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट भी लॉन्च में पहुंचे बीटाउन सेलेब्स में से एक थे जिन्होंने यहां मौजूद मीडिया के लोगों से देश में नागरिक संशोधन एक्ट(सीएए) को लागू करने के मुद्दे पर भी बात की.
देश की राजधानी में लॉन्च की गई किताब की शुरूआत ओरिजिन से की गई है और उसके बाद सभी पक्षों को लेकर बड़े पैमाने पर बताया गया है और जिसमें हड़प्पन और वैदिककाल में मनोरंजन को भी शामिल किया गया है, नाट्यशास्त्र के बारे में जानकारी, प्रारंभिक ड्रामा, म्यूजिक और क्लासिकल डांस फॉर्मस, समय के साथ इनमें बदलाव, मुगल काल और दक्षिण राज्यों में स्थिति, नॉर्थ-ईस्ट में स्थिति, मराठाओं और ब्रिटिश काल में परिवर्तन.
लिरिसिस्ट अमित खन्ना के बुक लॉन्च में पहुंचे बॉलीवुड सितारे - अमित खन्ना लेटेस्ट बुक लॉन्च
मशहूर सॉन्ग राइटर अमित खन्ना की नई किताब के स्टार स्टडेड लॉन्च में फिल्ममेकर करण जौहर, बोनी कपूर और जावेद अख्तर ने पहुंचें और इवेंट में चार चांद लगा दिए.
Star-studded launch for Amit Khanna's book
पढ़ें- 'दबंग 3': दूसरे दिन हुआ फिल्म का रन-टाइम कम
स्वतंत्रता के बाद, 'वर्ड्स साउंड इमेज' नामक चैप्टर में दशकों के आधार पर समाचार-पत्रों, सिनेमा, म्यूजिक, टेलीविजन, डांस, थिएटर और रेडियो के विकास को दर्शाया गया है.
किताब लेखत अमित वर्मा ने मीडिया क्षेत्र के सभी हिस्सों-- प्रिंट, रेडियो, टीवी, फिल्म्स, स्टेज, लाइव एंटरटेनमेंट और डिजिटल मीडिया, सब पर काम किया है.