मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर आज दीपिका पादुकोण से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम द्वारा पूछताछ की गई.
इसी बीच ट्विटर पर "स्टैंड विथ दीपिका" ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ दीपिका के फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं.
"स्टैंड विथ दीपिका" हैशटैग के साथ अब तक 44 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं. यह हैशटैग भारत में ट्विटर पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है.
एक यूजर ने दीपिका के सपोर्ट में लिखा, 'हम आपके साथ हैं और हमेशा आपके साथ हैं. चाहे जो भी हो. #स्टैंड विथ दीपिका'.
इसके अलावा एक अन्य यूजर लिखता है, 'आप कई यंग लड़कियों की प्रेरणा हैं, हम आपके साथ हैं दीपिका.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह सिर्फ जेएनयू में जाने से हुआ है, इसके अलावा कुछ नहीं.'
सूत्रों के अनुसार एनसीबी की टीम पूछताछ में दीपिका से व्हाट्सऐप चैट के संबंध में सवाल पूछा. जिसमें दीपिका का नाम सामने आया है.
पढ़ें : एनसीबी दफ्तर से निकलीं दीपिका पादुकोण, करीब 6 घंटे चली पूछताछ
बता दें कि दीपिका पादुकोण के अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी आज एनसीबी ऑफिस पूछताछ के लिए पहुंची थीं. फिलहाल तीनों ही अभिनेत्रियां वहां से रवाना हो चुकी हैं.