मुंबई : बेंगलुरु, हैदराबाद और दुबई के बाद निर्देशक एस.एस. राजामौली और अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण सहित 'आरआरआर' (film director S S Rajamouli's RRR movie promotion) के कलाकारों ने बड़ौदा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा (RRR artists visit Statue of Unity) किया. 'आरआरआर' भारत के इस स्मारक पर जाने वाली पहली फिल्म बन गई है. निर्माताओं और कलाकारों ने बड़ौदा की यात्रा की अपनी नई तस्वीरें साझा (RRR producer shared pictures of trip to Baroda) कीं, जिससे उनके प्रशंसकों को बहुत आश्चर्य हुआ.
हैदराबाद, बेंगलुरु, बड़ौदा, दिल्ली, अमृतसर, जयपुर, कोलकाता, वाराणसी से लेकर दुबई तक निर्माताओं ने एक व्यापक प्रचार योजना तैयार की है, जिसमें वे 18-22 मार्च तक फिल्म के प्रचार के लिए देश के प्रमुख संभावित बाजारों का दौरा करेंगे. राजामौली की 'आरआरआर' डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म (Rajamouli's RRR first Indian film to release in Dolby Cinema) है.