दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पैरासाइट' देखकर सो गए थे राजामौली, अब हो रहे हैं ट्रोल - एसएस राजामौली पैरासाइट

बेस्ट फीचर फिल्म का ऑस्कर जीत कर इतिहास रचने वाली 'पैरासाइट', 'बाहुबली' निर्देशक एस एस राजामौली को इतनी बोरिंग लगी थी कि वह बीच में ही सो गए. अब उनकी इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

ETVbharat
'पैरासाइट' देखकर सो गए थे राजामौली, अब हो रहे हैं ट्रोल

By

Published : Apr 24, 2020, 9:44 AM IST

मुंबईः हालिया ऑस्कर में बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब जीतकर ऐसा कमाल करने वाली पहली इंटरनेशनल फिल्म बनी बोंग जून-हो की 'पैरासाइट' को हाल ही में 'बाहुबली' निर्माता एस एस राजामौली ने बोरिंग बता दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया.

राजामौली ने 'पैरासाइट' को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे ऑस्कर-विजेता के बारे में पूछा गया तो राजामौली ने कहा, 'यह एक बेहद बोरिंग मूवी थी, इतनी की इसे देखते समय मैं बीच में ही सो गया था.'

उनके इस बयान के बाद कई तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया पर आ रहे हैं.

ज्यादातर लोग निर्माता के खिलाफ नजर आए, एक ने तो लिखा कि 'पैरासाइट फिजिक्स के नियमों को ताक पर नहीं रखती, इसलिए शायद आपको पसंद नहीं है.'

एक यूजर ने निर्देशक पर तंज कसते हुए लिखा, 'अब इसमें कोई शक नहीं है कि क्यों इस आदमी ने सलमान को शाहरुख खान और आमिर खान से बेहतर अभिनेता बताया. #एसएसराजामौली.'

वहीं उनका समर्थन करने वाले एक व्यक्ति ने लिखा, '#एसएसराजामौली #पैरासाइट के बीच में ही सो गए, तो क्या? सबकी समझ अलग है. सभी को सबटाइलटल्स पसंद नहीं. सभी को बिना गानों की फिल्में नहीं पसंद और हो सकता है कि उन्हें सच में बोरिंग लगी हो. तुम्हे पसंद आई? तुमने एन्जॉय किया? ठीक है. अगर किसी को नहीं अच्छा लग.. तो उनकी पसंद!'

पढ़ें- वरुण फैंस संग मनाएंगे वर्चुअल बर्थडे, इंस्टा लाइव के लिए किया आमंत्रित

'पैरासाइट' दक्षिण कोरियाई फिल्म है जिसने हालिया अकेडमी अवॉर्ड्स में 4 ऑस्कर अपने नाम किए थे. जिसमें से सबसे बड़ा था बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब. इस अवॉर्ड के साथ ही फिल्म ने इतिहास रच दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details