हैदराबाद :'बाहुबली' फेम फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी आगामी फिल्म 'आरआरआर' से ब्रिटिश अभिनेत्री ऑलिविया मॉरिस का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फिल्म से अभिनेत्री के कैरेक्टर पोस्टर को जारी किया किया गया है.
अभिनेत्री के जन्मदिन के अवसर पर उनका फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. फिल्म में वह 'जेनिफर' की भूमिका में नजर आएंगी.
'आरआरआर' मूवीज के सोशल मीडिया हैंडल ने उन्हें बधाई देते हुए सुबह 11 बजे उनके लुक को रिलीज किया.
शेयर किए गए पोस्टर में मॉरिस मुस्कुराती हुई, खुली छत वाली जीप में बैठी नजर आ रही हैं. वह छोटे बालों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.