हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली ने अपनी पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' की एक और तस्वीर फैंस संग साझा की है. राजामौली ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बुधवार शाम को बड़ा एलान करने की भी जानकारी दी है. इस तस्वीर में फिल्म की लीड स्टारकास्ट रामचरण और जूनियर एनीटीआर नजर आ रहे हैं.
एसएस राजामौली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर फिल्म 'आरआरआर' के सेट की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में रामचरण और जूनियर एनटीआर जेंटलमैन बने बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों ही स्टार्स ने चश्मा लगाया हुआ है और दोनों के ही चेहरे पर शानदार मुस्कान है. इस तस्वीर को शेयर कर राजामौली ने फिल्म के गाने नाचों-नाचों को हिंदी समेत पांच भाषाओं में आज शाम चार बजे रिलीज करने का एलान किया है.
राजामौली ने लिखा है कि फिल्म के गाना 'नाटू-नाटू', 'नाट्टू कोठू', 'नाचों-नाचों', 'हल्ली नाटू' और 'करीथोल' बुधवार शाम 4 बजे देखने पांच भाषाओं (तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम) मिलेगा. उन्होंने लिखा, RRRMassAnthem from Today.' यानी आज फिल्म 'आरआरआर'.