दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली कोरोना पॉजिटिव, घर पर हुए क्‍वारंटीन - ss rajamouli

'बाहुबली' के डायरेक्‍टर एसएस राजामौली और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इस बात की जानकारी डायरेक्‍टर ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.

ss rajamouli found corona positive
बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली कोरोना पॉजिटिव, घर पर हुए क्‍वारंटीन

By

Published : Jul 29, 2020, 10:22 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री भी इसकी चपेट में आ रही है.

अब प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 के निर्देशक एसएस राजामौली ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इस बात की जानकारी राजामौली ने खुद अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे और मेरे परिवार को कुछ दिनों से बुखार है. ये धीरे-धीरे खुद ही कम हो गया लेकिन हमने टेस्ट कराया. नतीजों में पता चला है कि हममें कोविड-19 के हल्के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं. हमें डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वारंटीन किया गया है. हम सभी में फिलहाल कोई लक्षण नहीं हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन फिर भी हम प्रीकॉशन्स और इंस्ट्रक्शन्स फॉलो कर रहे हैं."

उन्होंने लिखा, "हम इंतजार कर रहे हैं कि जल्द ही एंटीबॉडी डेवलप हो ताकि हम प्लाज्मा डोनेट कर सकें."

उनके इस ट्वीट पर उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो राजामौली इन दिनों फिल्म आरआरआर पर काम कर रहे हैं. फिल्म में रामचरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रेया सरन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details