दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

RRR पर राजामौली ने लिया बड़ा RISK, बोले- कोरोना के बीच ही रिलीज होगी फिल्म - Alia bhatt

एस.एस राजामौली ने अपनी मेगाबजट अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को लेकर बड़ा दांव खेल दिया है. कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर जब देश में सिनेमाघरों पर ताला लगने जा रहा है, वहीं, निर्देशक ने साफतौर पर कह दिया है कि फिल्म 'आरआरआर' अपने तय समय पर ही कोरोना वायरस के बीच ही रिलीज होगी.

RRR
आरआरआर

By

Published : Dec 30, 2021, 1:04 PM IST

हैदराबाद :दुनियाभर में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस की तीसरी लहर में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने अपनी मेगाबजट अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को लेकर बड़ा दांव खेल दिया है. कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर जब देश में सिनेमाघरों पर ताला लगने जा रहा है, वहीं, निर्देशक ने साफतौर पर कह दिया है कि फिल्म 'आरआरआर' अपने तय समय पर ही कोरोना वायरस के बीच ही रिलीज होगी.

आरआरआर

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात जानकारी ट्विटर के जरिए दी है. तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर निर्देशक एसएस राजामौली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'आरआरआर’ फिल्म की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ेगी. यह फिल्म 7 जनवरी, 2022 को ही रिलीज होने जा रही है, फिल्म निर्माता ने खुद पुष्टि की है कि यह बिग बजट मूवी स्क्रीन पर तय तारीख पर हिट करेगी. ओह!"

आरआरआर

बता दें, एसएस राजामौली ने कोरोना वायरस की वजह से पहले ही फिल्म की रिलीज तारीख बदल चुके हैं. पहले यह फिल्म इस साल 13 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज होनी थी.

लेकिन, राजामौली अब फिल्म को आगे बढ़ाने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह फिल्म को पोस्टपोन नहीं करने जा रहे हैं. बता दें, राजधानी दिल्ली में बढ़ते केस मद्देनजर सिनेमाघरों पर ताला लगा दिया गया है. वहीं, महाराष्ट्र में सिनेमाघरों में 50 फीसदी दर्शकों को ही एंट्री मिलेगी.

रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म '83' पर कोरोना वायरस का बड़ा बुरा असर पड़ा है. फिल्म सिनेमाघरों में कमाई के मामले में एक हफ्ते में ही दम तोड़ गई.

आरआरआर

आरआरआर की स्टारकास्ट

निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं. 'आरआरआर' तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा, 'आरआरआर' में आलिया भट्ट, अजय देवगन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, ओलिविया मॉरिस और एलिसन डूडी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं :TKSS शो में पहुंची RRR की टीम, आलिया भट्ट ने दिया कपिल शर्मा को 'KISS'

ABOUT THE AUTHOR

...view details