दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स ला रही है क्राइम थ्रिलर 'लव हॉस्टल' - सान्या मल्होत्रा,

शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स ने फिल्म 'लव हॉस्टल' का एलान किया है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी और बॉबी देओल नज़र आएंगे.

SRK's Red Chillies Entertainment, Drishyam Films collaborate on Love Hostel
शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स ला रही है क्राइम थ्रिलर 'लव हॉस्टल'

By

Published : Oct 29, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 2:23 PM IST

मुंबई : शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स ने एक नई फिल्म 'लव हॉस्टल' का ऐलान किया है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी और बॉबी देओल नज़र आएंगे.

नॉर्थ इंडिया की पृष्ठभूमि पर आधारित 'लव हॉस्टल' एक यंग कपल के सफर के बारे में है. यब तबाही और खुन-खराबे के साथ सत्ता, धन और सिद्धांतों के खेल में ज़िन्दगी जीने की कहानी है.

इस मनोरंजक क्राइम-थ्रिलर को शंकर रमन द्वारा लिखा गया है, जो इस फ़िल्म का निर्देशन भी करेंगे. शंकर रमन एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमेटोग्राफर हैं, जिन्होंने फिल्म 'गुड़गांव' का निर्देशन किया है.

शंकर का इस फिल्म के बारे में कहना है, “मैं हमेशा से ही दिल और दिमाग के सवालों में रुचि रखता आया हूं. और मैं ये कहूंगा, सवाल चाहे कोई भी हो, हिंसा उसका जवाब नहीं है. मुझे विक्रांत और सान्या और बॉबी देओल में परफेक्ट पार्टनर मिलने की खुशी है. एक फिल्म के रूप में 'लव हॉस्टल' न केवल हमारे समाज बल्कि हमारी समस्याओं को हल करने के लिए हमारे द्वारा उठाए गए रास्ते पर भी सवाल उठाती है."

पढ़ें :कंगना ने 'तेजस' के निर्देशक के लिए बांधे तारीफों के पुल, होस्ट किया डिनर

गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा इस फिल्म के निर्माता होंगे.

फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी और उसी साल रिलीज भी होने की उम्मीद है.

इनपुट - एएनआई

Last Updated : Oct 29, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details