दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख ने मीर फाउंडेशन के साथ मनाई दिवाली, शेयर की यह खास तस्वीर - shahrukh khan

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ दीवाली मनाई. मीर फाउंडेशन इस समय इन 120 एसिड अटैक विक्टिम का ट्रीटमेंट कर रहा है. इस फाउंडेशन में अभिनेता अपना योगदान देते हैं. इस खास मौके की तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 26, 2019, 7:47 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान मीर फाउंडेशन से जुड़कर समाज सेवा में अपना योगदान देते रहे हैं. यह फाउंडेशन इस समय 120 एसिड अटैक विक्टिम का ट्रीटमेंट कर रहा है. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ नजर आ रहे हैं.

पढ़ें: शाहरुख ने लिखी इमोशनल पोस्ट, गौरी संग पूरे किए 28 साल

इस फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मीर फाउंडेशन का बहुत शुक्रिया, जिसने #ToGetHerTransformed के लिए पहल की और उन 120 महिलाओं को शुभकामनाएं, जिनकी सर्जरी चल रही है. इस नेक काम में जो डॉक्टर्स मदद कर रहे हैं, उनका भी धन्यवाद.'

आपको बता दें कि मीर फाउंडेशन शाहरुख खान के दिल के बहुत करीब है. उन्होंने साल 2013 में इसकी स्थापना की थी और उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर इस फाउंडेशन का नाम 'मीर फाउंडेशन' रखा था. मीर फाउंडेशन ने भी इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के साथ फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'ये त्योहार साथ रहने और उम्मीदों का का है #MeerFoundation'

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार 'जीरो' मूवी में नजर आए थे. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस से वादा किया है कि 2 नवंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर अगली मूवी के बारे में अनाउंसमेंट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details