मुंबईः बॉलीवुड के बादशाह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता धर्म पर अपने विचार पेश करते हुए नजर आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड के बाजीगर ने शो के सेट्स पर कहा, 'हमने कोई हिंदू-मुस्लमान की बात की ही नहीं. मेरी बीवी हिंदू है, मैं मुस्लमान हूं. और मेरे जो बच्चे हैं, वो हिंदुस्तान हैं. जब वो स्कूल गए तो स्कूल में वो भरना पड़ता है न कि धर्म क्या. तो जब मेरी बेटी छोटी थी, उसने आ के पूछा भी मुझसे एक बार, पापा कौन से धर्म से हैं.. मैंने उसमें लिखा कि हम इंडियन ही हैं यार, कोई धर्म नहीं है. और होना भी नहीं चाहिए.'
SRK ने धर्म पर कहा - 'मैं मुस्लिम हूं, मेरी पत्नी हिंदू, मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं' - शाहरूख खान का नया वीडिया
सुपरस्टार शाहरुख खान का नया वीडियो दर्शाता है कि उनके लिए धर्म के क्या मायने हैं. धर्म पर उनका विचार एकता और समानता से परे नहीं है.
पढ़ें- 'जवानी जानेमन' : अलाया एफ ने ईटीवी भारत से की खास मुलाकात
एसआरके ने वीडियो को कैप्शन दिया था, 'रईस की सलाह खुद को देने की जरूरत... जल्दी.. रईस की पूरी टीम को इतनी खूबसूरत फिल्म बनाने के लिए शुक्रिया.'
जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर साझा हुआ, कुछ लोग मानने लगे कि किंग खान अब 'रईस' के सीक्वेल के साथ वापस आ रहे हैं. इसके अलावा फैंस ने शाहरूख खान को अगली फिल्म की सलाह भी दी. एक फैन ने उन्हें 'डॉन 3' बनाने के लिए कहा तो एक ने 'रईस' के सीक्वल पर जोर दिया तो एक की इच्छा थी कि वह काजोल के साथ दोबारा स्क्रीन पर नजर आएं.