दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

SRK ने लोगों से की अपील, बेजुबानों की करें मदद

शाहरुख खान ने लोगों से गुजारिश की है कि वे आवारा जानवरों को छोड़े गए डॉग्स की मदद करें. अभिनेता ने कहा कि दुनिया कोविड-19 महामारी फैल रही है, इस बीच हमें बेजुबानों को नहीं भूलना चाहिए.

ETVbharat
SRK ने लोगों से की अपील, बेजुबानों की करें मदद

By

Published : Apr 17, 2020, 7:43 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार शाहरुख खान ने शुक्रवार को लोगों से आवारा जानवरों और छोड़े गए पेट्स जो देश में लगें लॉकडाउन की वजह से भूखे रह जाते हैं उनके लिए डोनेशन करने की अपील की है.

सुपरस्टार ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब दुनिया कोविड-19 से लड़ रही है, हमें बेजुबानों को नहीं भूलना चाहिए. चलिए यह सुनिश्चित करते हैं कि आवारा और छोड़े गए जानवरों की देखभाल दिल से हो रही है. मदद कीजिए...'

'माय नेम इज खान' अभिनेता इससे पहले भी कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में हांथ बटांने के लिए आगे आए थे और महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग में 25000 पर्सनल प्रोटेक्टिव एक्विपमेंट् (पीपीई) किट का योगदान दिया था. इसके अलावा महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में भी मदद की थी.

शाहरुख खान से पहले भी अर्जुन कपूर, दीया मिर्जा, ऋचा चड्ढा और मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार्स ने लोगों से अपने जानवरों को बाहर न निकालने की अपील की थी क्योंकि उनसे कोरोना वायरस नहीं फैलता है.

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : नोरा फतेही का नया डांस वीडियो हुआ वायरल

वहीं अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, ऋतिक रोशन, सलमान खान, कार्तिक आर्यन और वरुण धवन जैसे सेलेब्स भी लोगों को लगातार सोशल मीडिया के जरिए सेल्फ-क्वारंटाइन, सेल्फ-आइसोलेशन और सोशल डिस्टैंसिंग को सख्ती से मानने की सलाह दे रहे हैं.

इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details