दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख के 55 वें जन्मदिन पर करीना,अनुष्का, माधुरी और अन्य ने बधाई दी - बॉलीवुड के बादशाह

बॉलीवुड के बादशाह 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है.

SRK turns 55: Kareena, Madhuri, Anushka and others extend birthday wishes
शाहरुख के 55 वें जन्मदिन पर करीना,अनुष्का, माधुरी और अन्य ने बधाई दी

By

Published : Nov 3, 2020, 9:56 AM IST

मुंबई : आज यानि सोमवार को बॉलीवुड के बादशाह 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर किंग खान को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. बता दें कि यह फोटो मरजानी सॉन्ग की शूटिंग के दौरान की है.

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे किंग खान, चलिए हमेशा मस्ती मस्ती में डांस करते हैं. ऐसे सुपरस्टार, जो ज्यादा दयालु और दरियादिल हैं. हमेशा आगे बढ़ते रहें." यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

फराह खान ने शाहरुख के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो...सबसे मूल्यवान चीज पुराने दोस्त होते हैं. "

शिल्पा शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की.

शिल्पा ने तस्वीर के साथ लिखा, "मेरे पहले हीरो को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरे बाजीगर, मैं आपसे हमेशा प्रार्थना करती हूं कि आपके दिल की सभी इच्छाएं पूरी हो, और उस से भी ज्यादा क्योंकि आप उसके लायक हैं."

शिल्पा शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

अभिनेता रितेश देशमुख ने भी सोशल मीडिया पर शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी.

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा , जिन्होंने यशराज फिल्म्स की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में शाहरुख के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाहरुख के फोटो शेयर की और जन्मदिन की बधाई दी .

अनुष्का शर्मा ने जन्मदिन की बधाई दी

धक धक गर्ल माधुरी ने अपने देवदास एक्टर के साथ कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं और लिखा, "जब भी हम मिलते हैं, तब मस्ती और प्यार का भार होता है. जन्मदिन की शुभकामनाएं. सुरक्षित रहें और जल्द ही देखने की उम्मीद."

पढ़ें :बर्थडे स्पेशल : शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र हैं उनके फैंस

बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. हालांकि, उनकी यह फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि किंग खान जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर सकते हैं.

इनपुट - एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details