मुंबईः बीते साल सुपरस्टार शाहरूख खान के नाम पर शुरू की गई 'द शाहरूख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी स्कॉलरशिप' केरल की एक नौजवान महिला रिसर्चर को प्रदान की गई है. अभिनेता ने इस मौके पर कहा कि उन्हें शिक्षा में सबसे ज्यादा यकीन है.
यह स्कॉलरशिप केरल के तृश्शूर की रहने वाली गोपिका कोट्टनथरायिल को मिली है, जो कि जीव विज्ञान, पर्यावरण और अणु अध्ययन के जरिए किसानी के बारे में जानने की कोशिश कर रही हैं.
800 से ज्यादा महिलाओं के बीच चुनी गई छात्रा को बुधवार के दिन आयोजित सेरेमनी में 4 साल की स्कॉलरशिप से नवाजा गया.
शाहरूख खान भी इस मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा, 'मैं तालीम में सबसे ज्यादा यकीन करने वाला हूं और मैं गोपिका को मुबारकबाद देता हूं. जो भी शिक्षा हासिल कर रहे हैं उन सभी को शुभकामनाएं और शिक्षा का रास्ता कभी खत्म नहीं होता है.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'महिलाओं को शिक्षित और सशक्त करना हमारे विकास की चाभी है और दुनिया पढ़ी-लिखी महिलाओं की बदौलत ही आगे बढ़ेगा. मुझे लगता है कि भारत में या दुनिया में कहीं भी शिक्षा एक कदम आगे आई है.'