मुंबईः किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरूख खान यूं हीं लाखों-करोड़ों दिलों पर राज नहीं करते बल्कि वह सच्चे माइनों में एक ट्रू जेंटलमैन हैं और वह किसी का दिन खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते.
किंग खान ने बुधवार की रात एक बार फिर साबित किया कि उन्हें दुनिया क्यों इतना प्यार करती है, शाहरूख खान ने बुहत ही खास नए शादीशुदा जोड़े- अनुपमा और जगदीप को प्यार भेजते हुए मुबारकबाद दी.
अनुपमा जो कि एसिड अटैक सर्वाइवर हैं उन्होंने एसआरके के एनजीओ मीर फाउंडेशन की मदद से जगदीप के साथ शादी के रिश्ते में बंधी हैं, और इसी खास मौके पर अभिनेता ने इस स्पेशल कपल को मुबारकबाद पेश की.
एसआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'अनुपमा को मुबारकबाद और मेरा प्यार, अब वह अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रही है. उसका यह सफर प्यार रौशनी और हंसी से भरपूर हो. यू आर द मैन जगदीप... और तुम दोनों के पास इस रिश्ते की बदौलत खुशी के दोहरे मौके हों.'
SRK ने एसिड अटैक सर्वाइवर अनुपमा की शादी पर भेजा 'प्यार' - शाहरूख खान एनजीओ मीर फाउंडेशन
शाहरूख खान ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए शुरू किए अपने एनजीओ 'मीर फाउंडेशन' की मदद से कराई गई एसिड अटैक सर्वाइवर अनुपमा की शादी पर उन्हें मुबारकबाद देते हुए अपना प्यार भेजा.
पढ़ें- Birthday Special: हिंदी सिनेमा की पहली कैबरे डांसर बनी थीं हेलेन, ऐसे सलीम खान के आई थीं करीब
अभिनेता इसके अलावा भी टेड टॉक्स इंडिया के जरिए कई कहानियों को दुनिया के सामने पेश कर रहें हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में एक खास मुकाम हासिल किया है, अभिनेता शो के होस्ट भी हैं.
54 वर्षीय अभिनेता के एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 2018 की फिल्म 'जीरो' में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे.
इसके अलावा अभिनेता ने हाल ही में पिछले महीने अमेरिकन टीवी होस्ट डेविड लेटरमैन के नेटफ्लिक्स के शो 'माई नेक्स्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन' में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट नजर आए थे और इस शो में उन्होंने अपनी जिंदगी के जाने-अनजाने पहलुओं को अपने दुनियाभर के फैंस के लिए खुलासा किया.
इसमें उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों के लिए इटालियन खान बनाना सीख रहें हैं वहीं उन्होंने अपने करियर के शुरुआत की एक कहानी का खुलासा किया जिसमें उन्हें कुछ समय के लिए जेल भी जाना पड़ा था.
इंटरव्यू आधारित चैट शो 25 अक्टूबर को स्ट्रीम हुआ था.