मुंबई : शाहरुख खान की एनजीओ, मीर फाउंडेशन ने हाल ही में कोविड19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2000 पीपीई किट प्रदान किया है.
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह ने ट्वीट कर फ्रंटियर योद्धाओं की मदद करने के लिए एक्टर की सराहना की.उन्होने शाहरुख खान के इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया.
इस पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर कहा कि इस मुश्किल वक्त से उबारने के लिए जो भी संभव हो करने की कोशिश कर रहे हैं.
शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सर, हम सभी अपने भाइयों और बहनों को इस मुश्किल वक्त से उबारने के लिए जो भी संभव हो, करने की कोशिश कर रहे हैं.इन प्रयासों के साथ आपको बहुत शुभकामनाएं.''
इससे पहले,अभिनेता ने पीएम फंड में भी योगदान दिया था. मालूम हो कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे राज्यों में भी पहले मदद कर चुके हैं.
पढ़ें :FIR दर्ज होने पर कंगना का रिएक्शन, बोलीं-"सरकार मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रही"
मालूम हो कि शाहरुख आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई थी.बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की रिलीज को 25 साल पूरे हो गये. इस खास अवसर पर शाहरुख ने बताया कि उन्हें यह रोमांटिक भूमिका निभाने को लेकर खुद पर संदेह था. डीडीएलजे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबी चलने वाली फिल्म रही है.
इनपुट एएनआइ