दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख ने मीटू आंदोलन पर कहा कुछ ऐसा... - shah rukh khan updates

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि मीटू आंदोलन भले ही पश्चिमी देशों से शुरू हुआ हो लेकिन इसने भारत समेत पूरी दुनिया की महिलाओं को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने का अवसर दिया है.

shah rukh khan, shah rukh khan news, shah rukh khan updates, shah rukh khan said about mee too action
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 9, 2019, 12:37 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का मानना है कि मीटू आंदोलन भले ही पश्चिमी देशों से शुरू हुआ हो लेकिन इसने भारत समेत पूरी दुनिया की महिलाओं को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने का अवसर दिया है. शाहरुख ने कहा कि इस आंदोलन ने कार्यस्थलों पर महिलाओं के साथ बुरे बर्ताव पर प्रकाश डाला है.

पढ़ें: डायरेक्टर बनना अकेलेपन का काम है : शाहरुख खान

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा, यह पश्चिमी देशों से शुरू हुआ और इसने महिलाओं को उस बारे में बोलने का मौका दिया जो हो सकता है कि कुछ साल पहले उनके साथ हुआ हो. इसने उन्हें उनकी आपबीती सुनाने में काफी समर्थन दिया.

उन्होंने कहा, इस आंदोलन की महानता यह है कि भविष्य में हमें यह स्वीकार करना होगा कि अधिकाशं क्षेत्रों में लोग महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करते हैं, और ऐसा हर जगह होता है.

अभिनेता ने उम्मीद जताई कि इससे बदलाव आएगा. उन्होंने कहा, सिनेमा और मीडिया जगत की बात करें तो यह हमें थोड़ा और जागरूक बनाएगा. मुझे लगता है कि अहम बात तो यह है कि लोग जान गए हैं कि अगर कोई अनुचित तरीके से व्यवहार करता है, तो उसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कथित तौर पर शाहरुख ने राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की आगामी बड़े बजट की कॉमिक-एक्शन थ्रिलर के लिए हामी भर दी है. राज और डीके इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, जो इससे पहले 'गो गोआ गोन' और 'स्त्री' जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details