दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एसआरके, करीना ने की अम्फान प्रभावित लोगों के लिए दुआ - एसआरके करीना कपूर खान

शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अम्फान चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए दुआएं की. करीना कपूर खान ने भी पश्चिम बंगाल के इलाके की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि 'हमें सोचने की जरूरत है!'

SRK kareena amphan cyclone, ETVbharat
एसआरके, करीना ने की अम्फान प्रभावित लोगों के लिए दुआ

By

Published : May 22, 2020, 7:46 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अम्फान चक्रवात से प्रभावित हुए पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के लोगों की सलामती के लिए दुआएं की.

एसआरके ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी दुआएं, मेरे विचार और प्यार उन सभी के लिए जो बंगाल और ओड़िशा में अम्फान चक्रवात से प्रभावित हुए हैं. खबर ने मुझे अंदर से झकझोर दिया है. हर कोई मेरा अपना है. मेरे परिवार की तरह. हमें इस मुश्किल वक्त में मजबूत रहना है जब तक हम दोबारा मुस्कुरा न सकें.'

वहीं करीना कपूर खान ने अम्फान प्रभावित इलाके की दिल तोड़ देने वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और कहा, 'हम सबको सोचने की जरूरत है..'

अम्फान चक्रवात की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों ने दुख व्यक्त किया और प्रभावित लोगों की सलामती के लिए दुआएं की है.

पढ़ें- अम्फान पीड़ितों के लिए बॉलीवुड ने की दुआ

'ड्रीम गर्ल' स्टार्स आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए भगवान से प्रार्थना की. इनके अलावा अभिषेक बच्चन, कंगना रनौत आदि ने भी दुख के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किए.

(इनपुट्स- एएनआई और आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details