मुंबईः कमल हासन की कंट्रोवर्शियल और क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'हे राम' को बीते दिन 20 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में सुपरस्टार शाहरूख खान का भी लंबा कैमियो था. शाहरूख ने फिल्म में अमजद अली खान का किरदार निभाया था, जो कि साकेत राम (कमल हासन) का दोस्त होता है.
लेकिन दुनिया के सबसे अमीर फिल्म पर्सनालिटीज में से एक किंग खान की फीस फिल्म में सिर्फ एक 'हाथ घड़ी' (Wristwatch) थी. जी हां, और खुद फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक कमल हासन ने यह बात बताई.
कमल हासन के इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कमल ने शाहरूख की 'हे राम' की फीस का खुलासा किया.
कमल हासन शाहरूख खान की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'कोई नहीं मानेगा(शाहरूख ने कोई फीस नहीं ली). लोग सोचेंगे कि कहानी है. यह भविष्य में नहीं होने वाला. वह कहते हैं कि शाहरूख खान बिजनेसमैन हैं, कमर्शियल दिमाग के हैं, तो मैं भी हूं. लेकिन बात यह है कि हे राम का बजट वह जानते थे... वह सिर्फ फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे. हमेशा इंटरव्यू में बोलते हैं कि 'मैं सिर्फ फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं' या 'मैं सिर्फ कमल हासन को टच करना चाहता हूं'. सभी कहते हैं. लेकिन लोग कहेंगे कि ये तो डायलॉगबाजी है. ये चीजें लोग सिर्फ एक-दूसरे को खुश करने के लिए करते हैं. लेकिन उन्होंने(शाहरूख) ने सच में ऐसा किया जब बजट ऊपर चला गया, उन्होंने फीस मांगी भी नहीं. उन्होंने सिर्फ 'हाथ घड़ी' के लिए(फिल्म) कर ली.'