दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हे राम' में शाहरूख की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप! - हे राम के 20 साल

2000 में रिलीज हुई कमल हासन की कंट्रोवर्शियल और क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'हे राम' के 20 साल पूरे हो गए. इस मौके पर सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिससे पता चलता है कि शाहरूख खान ने फिल्म में लंबे कैमियो के लिए सिर्फ एक 'घड़ी' की फीस ली थी!

ETVbharat
'हे राम' में शाहरूख की फीस जानकर हैरान हो रह जाएंगे आप!

By

Published : Feb 19, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:32 PM IST

मुंबईः कमल हासन की कंट्रोवर्शियल और क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'हे राम' को बीते दिन 20 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में सुपरस्टार शाहरूख खान का भी लंबा कैमियो था. शाहरूख ने फिल्म में अमजद अली खान का किरदार निभाया था, जो कि साकेत राम (कमल हासन) का दोस्त होता है.

लेकिन दुनिया के सबसे अमीर फिल्म पर्सनालिटीज में से एक किंग खान की फीस फिल्म में सिर्फ एक 'हाथ घड़ी' (Wristwatch) थी. जी हां, और खुद फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक कमल हासन ने यह बात बताई.

कमल हासन के इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कमल ने शाहरूख की 'हे राम' की फीस का खुलासा किया.

कमल हासन शाहरूख खान की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'कोई नहीं मानेगा(शाहरूख ने कोई फीस नहीं ली). लोग सोचेंगे कि कहानी है. यह भविष्य में नहीं होने वाला. वह कहते हैं कि शाहरूख खान बिजनेसमैन हैं, कमर्शियल दिमाग के हैं, तो मैं भी हूं. लेकिन बात यह है कि हे राम का बजट वह जानते थे... वह सिर्फ फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे. हमेशा इंटरव्यू में बोलते हैं कि 'मैं सिर्फ फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं' या 'मैं सिर्फ कमल हासन को टच करना चाहता हूं'. सभी कहते हैं. लेकिन लोग कहेंगे कि ये तो डायलॉगबाजी है. ये चीजें लोग सिर्फ एक-दूसरे को खुश करने के लिए करते हैं. लेकिन उन्होंने(शाहरूख) ने सच में ऐसा किया जब बजट ऊपर चला गया, उन्होंने फीस मांगी भी नहीं. उन्होंने सिर्फ 'हाथ घड़ी' के लिए(फिल्म) कर ली.'

पढ़ें- 'हे राम' की रिलीज को पूरे हुए 20 साल, कमल और रानी ने साझा किए कुछ यादगार पल

जब कमल हासन जो फिल्म के निर्माता भी थे, उनके पास फिल्म बनाते हुए पैसा खत्म हो गया तब शाहरूख खान ने कहा कि वह फ्री में रोल करेंगे. हालांकि कमल ने तोहफे के तौर पर शाहरूख को रिस्टवॉच दी थी.

'हे राम' तमिल और हिंदी दोनों में रिलीज हुई थी और शाहरूख खान ने हिंदी वर्जन के अधिकार हासिल किए हैं. कमल ने इस बारे में इंटरव्यू में कहा, 'मैं खुश हूं कि हे राम के हिंदी अधिकार भारत भाई(सह-निर्माता भारत शाह) से उन्होंने(शाहरूख) खरीद लिए.'

2000 में रिलीज हुई फिल्म कई कंट्रोवर्सीज में भी घिरी रही. हालांकि फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले. अतुल कुलकर्णी ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता, सारिका को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और मंथरा को स्पेशल इफेक्ट्स कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड दिया गया.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details