मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सामने वाले अपने चार मंजिला निजी ऑफिस की पेशकश की है, ताकि इस जगह का इस्तेमाल महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो को क्वारंटाइन में रखने के लिए किया जा सके.
वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है, ऐसे में शाहरुख ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़कार लोगों के दिलों को जीत लिया है.
शाहरुख और गौरी को उनकी इस उदारता के लिए शुक्रिया कहते हुए बीएमसी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा, 'हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने जरूरी सामानों से लैस अपने इस चार मंजिला निजी ऑफिस की पेशकश क्वारंटाइन बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए की, ताकि हमारी क्वारंटाइन क्षमता को बढ़ाया जा सके. उनकी यह मदद सराहनीय है और हमें यह वक्त रहते मिली है.'
इससे पहले भी शाहरुख कोविड-19 से इस जंग में सरकार की मदद करने के लिए आर्थिक अनुदान दे चुके हैं.