मुंबईः मेगास्टार शाहरूख खान ने शुक्रवार को 'कामयाब' फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी हैं और आज देशभर में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
फिल्म को शाहरूख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने निर्मित किया है जिसमें संजय मिश्रा लीड रोल में हैं.
टीम को बेस्ट विशेज देते हुए अभिनेता ने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. एसआरके ने ट्वीट में लिखा, 'छोटी फिल्म मगर बड़े दिल के साथ.... और कुछ दिल टूटने वाले भी. उम्मीद है जो लोग इसे देखें उससे बेहद प्यार मिले.'
ट्वीट को खत्म करते हुए किंग खान ने फिल्म के यादगार डायलॉग का भी जिक्र किया, 'टीम को ऑल द बेस्ट... और बस अब एन्जॉय लाइफ और ऑप्शन भी क्या है..'