दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कामयाब' की रिलीज पर बॉलीवुड किंग ने दी टीम को कामयाबी की दुआएं - कामयाब टीम को एसआरके विशेज

शाहरूख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर साझा करते हुए आज ही रिलीज हुई संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल स्टारर फिल्म 'कामयाब' को बेस्ट विशेज दी और कहा कि 'छोटी फिल्म है लेकिन बड़े दिल के साथ'.

ETVbharat
'कामयाब' की रिलीज पर एसआरके ने दी टीम को कामयाबी की दुआएं

By

Published : Mar 6, 2020, 5:36 PM IST

मुंबईः मेगास्टार शाहरूख खान ने शुक्रवार को 'कामयाब' फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी हैं और आज देशभर में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

फिल्म को शाहरूख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने निर्मित किया है जिसमें संजय मिश्रा लीड रोल में हैं.

टीम को बेस्ट विशेज देते हुए अभिनेता ने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. एसआरके ने ट्वीट में लिखा, 'छोटी फिल्म मगर बड़े दिल के साथ.... और कुछ दिल टूटने वाले भी. उम्मीद है जो लोग इसे देखें उससे बेहद प्यार मिले.'

ट्वीट को खत्म करते हुए किंग खान ने फिल्म के यादगार डायलॉग का भी जिक्र किया, 'टीम को ऑल द बेस्ट... और बस अब एन्जॉय लाइफ और ऑप्शन भी क्या है..'

पढ़ें- Birthday special : जान्हवी कपूर ने अपनी मासूमियत से सबके दिलों में बनाई खास जगह

'कामयाब' की कहानी भारतीय सिनेमा में बतौर एक्स्ट्रा काम करने वाले साइड एक्टर्स के स्ट्रगल और जीवन के बारे में है.

फिल्म को रेड चिलीज ने दृश्यम फिल्म्स के साथ मिलकर बनाया है जिसमें दीपक डोबरियाल भी अहम रोल में हैं.

नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म देशभर में 6 मार्च को रिलीज हुई है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details