दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

SRK ने किया 'जनता कर्फ्यू' को प्रमोट, निजी स्तर पर की आइडिया को जारी रखने की अपील - एसआरके जनता कर्फ्यू

कई बॉलीवुड सेलेब्स के बाद पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' कॉन्सेप्ट का प्रचार करते हुए सुपरस्टार शाहरुख खान ने लोगों से कम-से-कम सामाजिक संपर्क बनाए रखने की अपील की.

ETVbharat
SRK ने किया 'जनता कर्फ्यू' को प्रमोट, निजी स्तर पर की आइडिया को जारी रखने की अपील

By

Published : Mar 20, 2020, 4:53 PM IST

मुंबईः पीएम मोदी के द्वारा जनता कर्फ्यू का ऐलान करने के बाद, सुपरस्टार शाहरूख खान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए लोगों से न्यूनतम सामाजिक संपर्क की अपील की.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जा रहे जनता कर्फ्यू के समर्थन में एसआरके ने ट्वीट में लिखा, 'सामाजिक संपर्क को न्यूनतम करना बहुत जरूरी है. सेल्फ क्वारंटाइन. रविवार को जनता कर्फ्यू का आइडिया इस समय बेहतर है और हमें इस विचार को निजी तौर पर जारी रखना चाहिए जितना हम कर सकें.'

'मैं हूँ ना' अभिनेता ने आगे ट्वीट किया, 'हमें समय को धीमा करना पड़ेगा ताकि इस वायरस को फैलने से पहले रोक सकें. सुरक्षित और स्वस्थ रहें.'

पढ़ें- गायिका कनिका कपूर हुईं कोरोना से संक्रमित, इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरूवार की शाम जनता को संबोधित करते हुए कोरोना से लड़ने के लिए 'जनता कर्फ्यू' का प्रस्ताव पेश किया. इसके अनुसार 22 मार्च यानि आने वाले रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी लोग अपने घरों में रहें, इसी भाषण में बुजुर्गों से कम से कम दो हफ्ते तो बिलकुल भी घर से न निकलने की अपील की गई.

पीएम के इस विचार को पूरे बॉलीवुड से समर्थन मिला. ऐलान के कुछ मिनटों बाद ही महेश भट्ट, शाहिद कपूर, हेमा मालिनी, शंकर महादेवन, रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी आदि सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों को इस विचार का पालन करने के लिए प्रेरित किया.

इसके अलावा सेलेब्स लगातार लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन, आइसोलेशन या सोशल डिस्टैंसिंग की सलाह दे रहे हैं ताकि जितना हो सके लोगों के संपर्क में आने से बचा जा सके.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details