दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर के निधन पर शोक में डूबे शाहरुख खान, पुरानी तस्वीर साझा कर दी श्रद्धांजलि - ऋषि कपूर शाहरुख खान

शाहरुख खान ने अपने पहले फिल्मी को-एक्टर यानि 'दीवाना' के स्टार ऋषि कपूर के निधन पर दुखी मन से सोशल मीडिया पर घंटो बाद पोस्ट लिखकर शोक व्यक्त किया. अभिनेता ने बताया कि वह लेजेंड स्टार की याद 'आशीर्वाद' की तरह हमेशा अपने दिल में संभाल कर रखेंगे.

ETVbharat
ऋषि कपूर के निधन पर शोक में डूबे शाहरुख खान, पुरानी तस्वीर साझा कर दी श्रद्धांजलि

By

Published : May 1, 2020, 7:29 AM IST

मुंबईः बीते दिन लेजेंडरी सुपरस्टार के निधन के कई घंटों बाद शाहरुख खान ने गुरूवार को स्वर्गीय स्टार के लिए भावुक पोस्ट लिखा और एक पुरानी तस्वीर साझा की.

खान ने अपने सोशल मीडिया हैंड्ल्स पर अपनी और ऋषि कपूर की तस्वीर के साथ नोट लिखते हुए वेटरन स्टार को श्रद्धांजलि दी.

नोट की पहली कुछ लाइने हैं, 'फिल्मों की दुनिया में कदम रखते हुए, मैं घबरा रहा था कि मैं कैसा लगूंगा अगर मैं उतना टैलेंटेड नहीं हुआ तो. फेल होने वाले ख्यालों का कोई मतलब नहीं है हालांकि, क्योंकि अगर मैं फेल हुआ भी तो, सबसे महान एक्टर जिन्हें मैं जानता हूं उनके साथ मैं काम कर चुका हूं- ऋषि साहब.'

अभिनेता के साथ शूटिंग की याद साझा करते हुए एसआरके ने कहा, 'शूट के पहले दिन ही, वह पैक अप के बाद भी मेरे सीन के लिए बैठे, फिर अपनी मशहूर मुस्कुराहट के साथ बोले, 'यार तुझमें एनर्जी बहुत है..' उसी दिन अपने दिमाग में मैं अभिनेता बन गया.'

खान ने आगे कहा, 'कुछ महीनों बाद मैं उनसे मिला और मुझे फिल्म में स्वीकार करने के लिए शुक्रिया कहा, उन्हें कुछ पता नहीं था कि किस तरह उन्होंने मुझे प्रेरित किया था.'

आखिर में भारी मन से किंग खान ने लिखा, 'मैं उन्हें हमेशा अपने दिल में रखूंगा, 'आशीर्वाद' की तरह जिसने मुझे वो बनाया जो आज मैं हूं. आपकी बहुत याद आएगी, सर, प्यार, आभार और सम्मान के साथ... हमेशा.'

दोनों सुपरस्टार्स ने 'दीवाना', 'ओम शांति ओम' और 'जब तक है जान' जैसी यादगार फिल्मों में साथ काम किया है.

पढ़ें- करीना से आलिया तक, सितारों ने नम आंखों से दी ऋषि कपूर को आखिरी विदाई

एसआरके के अलावा दीपिका, कैटरीना, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट आदि ने भी लेजेंड स्वर्गीय स्टार के जाने पर दुख जताया और उनकी आत्मी की शांति के लिए प्रार्थना की.

इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details