मुंबईः आज कल बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान अपनी फैमली के साथ वक्त बिता रहे हैं. बादशाह मालदीव में फैमली वकेशन पर चिल कर रहे हैं.
अक्सर शाहरूख एंड फैमली के काफी बिजी शेड्यूल की वजह से खान फैमली को एक साथ नहीं देखा जाता. लेकिन आफ्टर ऑल शाहरूख खान फैमली मैन है इसीलिए अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर एक्टर अपने परिवार के साथ फन कर रहे हैं और ये चिलिंग मोमेंट किंग खान ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
पढ़ें- खान फैमली ने सेलिब्रेट किया आर्यन का डेब्यू
मालदीव में चिल करते हुए अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फन टाइम की झलकी की एक छोटी सी क्लिप सोमवार को पोस्ट की. वीडियो में शाहरूख ब्लैक स्वेटर पहने एक याच ट्रिप पर हैं.
किंग खान ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'मालदीव को छोड़ते हुए बहुत बुरा लग रहा है, खासकर #जुमेराह वितावेली के वंडरफुल लोगों को छोड़कर जाते हुए. एक प्यारे से हॉलिडे के लिए बहुत शुक्रिया, @जुमेराह वितावेली विल मिस यू ऑल.'
हालांकि, संडे को भी गौरी खान ने अपने तीनों बच्चों की आर्यन, सुहाना और अबराम खान की एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसे गौरी ने कैप्शन देते हुए लिखा था, 'माई लिटिल थ्री.'
खान फैमली ने मालदीव में अपना फैमली वकेशन खूब एंजॉय किया है. वहीं वर्कफ्रंट पर किंग खान ने 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन के लिए 'लायन मुफासा' को अपनी आवाज दी है. साथ ही किंग खान के बेटे आर्यन ने भी 'सिम्बा' को अपनी आवाज दी.