दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरूख खान ने मनाई गौरी और अबराम संग दिवाली - एसआरके ने मनाई दिवाली

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम खान के साथ दिवाली मनाई. अभिनेता ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.

srk celebrated diwali with family

By

Published : Oct 27, 2019, 8:51 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने रविवार को अपने फैंस के लिए दिवाली की प्यारी विशेज शेयर की.

किंग खान ने दिवाली विश के साथ फैमिली फोटो शेयर की जिसमें उनकी पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम नजर आ रहे हैं.

फोटो को देखकर लगता है कि खान परिवार ने रीति-रिवाजों के साथ दिवाली सेलिब्रेट की है. शेयर की गई मोनोक्रोम तस्वीर में शाहरूख, गौरी और अबराम तीनों के माथे पर तिलक लगा हुआ है जैसा कि पूजा के दौरान लगाया जाता है.

पढ़ें- क्या... SRK हुए थे अरेस्ट!

अपने ट्विटर हैंडल पर दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए शाहरूख ने लिखा, 'सभी को दिवाली मुबारक. आपकी जिंदगियां खुशियों से रौशन हो.'

बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरूख खान हाल ही में पॉपुलर अमेरिकन होस्ट डेविड लेटरमैन के शो में 25 अक्टूबर को नेट्फ्लिक्स के स्पेशल एपिसोड में नजर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details