मुंबईः बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने रविवार को अपने फैंस के लिए दिवाली की प्यारी विशेज शेयर की.
किंग खान ने दिवाली विश के साथ फैमिली फोटो शेयर की जिसमें उनकी पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम नजर आ रहे हैं.
फोटो को देखकर लगता है कि खान परिवार ने रीति-रिवाजों के साथ दिवाली सेलिब्रेट की है. शेयर की गई मोनोक्रोम तस्वीर में शाहरूख, गौरी और अबराम तीनों के माथे पर तिलक लगा हुआ है जैसा कि पूजा के दौरान लगाया जाता है.
शाहरूख खान ने मनाई गौरी और अबराम संग दिवाली - एसआरके ने मनाई दिवाली
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम खान के साथ दिवाली मनाई. अभिनेता ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.
srk celebrated diwali with family
पढ़ें- क्या... SRK हुए थे अरेस्ट!
अपने ट्विटर हैंडल पर दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए शाहरूख ने लिखा, 'सभी को दिवाली मुबारक. आपकी जिंदगियां खुशियों से रौशन हो.'