मुंबई : भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. जन्माष्टमी के मौके पर लोग अपने घरों में भगवान कृष्ण पर आधारित इस जश्न को बड़े ही हर्षोउल्लास से सेलिब्रेट करते हैं.
इसी बीच जन्माष्टमी के अवसर पर बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने दही हांडी फोड़कर अपने फैंस का दिल जीता. दरअसल, शहरुख खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां...शाहरुख आज जन्माष्टमी मना रहे हैं.