मुंबईः शाहरुख खान जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के मालिक हैं, वह शनिवार को कोरोना वायस को लेकर हुई आईपीएल के काउंसिल मीटिंग में शामिल हुए. अभिनेता ने कहा कि सभी को लगता है कि दर्शकों, खिलाड़ियों और मैनेजमेंट की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है.
अभिनेता ने मीटिंग के बारे में दो ट्वीट्स किए और इसकी जानकारी दी.
एसआरके ने ट्वीट में लिखा, 'फ्रेंचाइजी मालिकों से फील्ड के बाहर मिलना अचछा रहा. @bcci और @ipl की मीटिंग हम सबके मन की बात थी... दर्शकों, खिलाड़ियों और मैनेजमेंट की सुरक्षा सबसे पहले है. सरकार और स्वास्थय संस्थाओं के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा.'
पढ़ें- कोरोना वायरस के बावजूद 'अंग्रेजी मीडियम' ने पहले दिन कमाए 4.03 करोड़