दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस पर हुई आईपीएल मीटिंग में शामिल हुए शाहरूख खान - कोरोना वायरस पर आईपीएल मीट

बीसीसीआई और आईपीएल द्वारा कोरोना वायरस को लेकर आयोजित की गई मीटिंग में शनिवार को सुपरस्टार शाहरूख खान भी शामिल हुए. अभिनेता ने कहा कि दर्शकों, खिलाड़ियों और मैनेजमेंट की सुरक्षा सबसे अहम है.

ETVbharat
कोरोना वायरस पर हुई आईपीएल मीटिंग में शामिल हुए शाहरूख खान

By

Published : Mar 14, 2020, 9:37 PM IST

मुंबईः शाहरुख खान जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के मालिक हैं, वह शनिवार को कोरोना वायस को लेकर हुई आईपीएल के काउंसिल मीटिंग में शामिल हुए. अभिनेता ने कहा कि सभी को लगता है कि दर्शकों, खिलाड़ियों और मैनेजमेंट की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है.

अभिनेता ने मीटिंग के बारे में दो ट्वीट्स किए और इसकी जानकारी दी.

एसआरके ने ट्वीट में लिखा, 'फ्रेंचाइजी मालिकों से फील्ड के बाहर मिलना अचछा रहा. @bcci और @ipl की मीटिंग हम सबके मन की बात थी... दर्शकों, खिलाड़ियों और मैनेजमेंट की सुरक्षा सबसे पहले है. सरकार और स्वास्थय संस्थाओं के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा.'

पढ़ें- कोरोना वायरस के बावजूद 'अंग्रेजी मीडियम' ने पहले दिन कमाए 4.03 करोड़

एक और ट्वीट में किंग खान ने लिखा, 'उम्मीद है कि वायरस को साइड रखकर खेल चलता रहेगा. बीसीसीआई और टीम के मालिकों ने सरकार से बाचतीत करके सभी की सुरक्षा को ध्यान रखकर एक रास्ता निकालने के उम्मीद जताई है. सबसे मिलकर अच्छा लगा @Sganguly99 @jayshah #बी पटेल.'

इससे पहले बीसीसीआई ने फैसला किया था कि 15 अप्रैल तक के लिए आईपीएल पर रोक लगा दी जाएगी. आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था.

खैर, इसी बीच कई फिल्मों की रिलीज को भी रोका गया है जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी', अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर 'संदीप और पिंकी फरार' शामिल है. वहीं शाहिद कपूर की 'जर्सी' टीम ने शूटिंग को रोक दिया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details