दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरूख खान ने गौरी की फोटो पर किया यह अनोखा कमेंट - एसआरके ने गौरी की फोटो पर किया कमेंट

शाहरूख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान द्वारा शेयर की गई पुरानी तस्वीर पर कमेंट किया है, किंग खान का मानना है कि वे दोनों अच्छे बच्चे पैदा करने में माहिर हैं!

srk and gauri khan best at making good kids

By

Published : Nov 4, 2019, 6:23 PM IST

मुंबईः गौरी खान ने अपनी पुरानी बातों को याद करते हुए अपने फैमिली वकेशन की थ्रोबैक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें गौरी के साथ उनके पति मेगास्टार शाहरूख खान और उनके बच्चे नजर आ रहे हैं.

और इस प्यारी सी तस्वीर पर एक पिता या पति का जवाब जानकर आपका दिल पिघल जाएगा!!

फोटो में शाहरूख, गौरी और उनके बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम खान कैमरा के सामने पोज दे रहे हैं और उनके पीछे खूबसूरत बर्फीली पहाड़ियां नजर आ रहीं हैं.

गौरी ने फोटो को कैप्शन दिया, 'एक फ्रेम में यादों को सहेजते हुए....'

पढे़ं- आर्यन ने शाहरूख से कहा, ऐसी फिल्म बनाएं अबराम को भी हो गर्व

'ओम शांति ओम' एक्टर ने फटाफट से इस तस्वीर पर प्यारा कमेंट किया.शाहरूख ने कमेंट किया, 'सालों में मैंने एक अच्छा घर बनाया है... गौरी ने अच्छा घर बनाया है लेकिन मैं मानता हूं कि हम अच्छे बच्चे पैदा करने में बेस्ट हैं!!!'
बॉलीवुड की सबसे हसीन जोड़ी ने हाल ही में अपनी 28वीं शादी की सालगिरह मनाई है. अभिनेता ने अपनी पत्नी के साथ इस मौके पर बहुत ही खूबसूरत फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details