मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार्स शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित और टाइगर श्रॉफ उन सितारों में शामिल थे जिन्होंने देश को महामारी से बचाने में जुटे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए फंड जुटाने के लिए डिजिटल कॉन्सर्ट में गाना गाया.
फेसबुक ने भारतीय मनोरंजन उद्योग और हॉलीवुड के बड़े नामों-- मिक जागेर, विल स्मिथ, सोफी टर्नर आदि के साथ कोलैबोरेशन में होम-टू-होम फंडरेजर कॉन्सर्ट आयोजित किया. 'आई फॉर इंडिया' रविवार को आयोजित किया गया.
इसकी शुरूआत करण जौहर, जोया अख्तर, और अक्षय कुमार ने की. मनोज मुंतशिर ने शुरूआत में कविता सुनाई जिसका टाइटल था 'तुमसे हो नहीं पाएगा.'
इसके बाद आमिर और उनकी पत्नी किरण राव ने अपनी परफॉरमेंस दी. उम्मीद बंधाते हुए कपल ने 'आ चलके तुझे मैं लेके चलूं' और 'जीना इसी का नाम है' जैसे एवरग्रीन गाने गाए.
शाहरुख खान ने कॉन्सर्ट की समाप्ति रैपर बादशाह द्वारा कंपोज और सैनी द्वारा लिखे गए गाने से की.
'सब ठीक हो जाएगा' नामक गाना कोरोना वायरस मुक्त होने के लिए घरों में रहने की नसीहत देता है. शाहरुख खान की इस परफॉरमेंस में उनके छोटे अबराम भी नजर आए.
परफॉरमेंस के अंत में जब 'फैन' अभिनेता कहते हैं कि 'वन मोर', तो अबराम का रिएक्शन आता है, 'पापा बहुत हो गया.'
माधुरी ने भी अपने बेटे अरिन के साथ पियानो पर एड शीरन के 'परफेक्ट' गाने का अपना वर्जन गाया.
इनके अलावा आलिया भट्ट ने अपनी बहन शाहीन और कंपोजर अंकुर तिवारी के साथ अपनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' का 'एक कुड़ी' गाना गाया और अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' का टाइटल सॉन्ग.
फरहान अख्तर ने भी अपने बैंड के साथ 'रॉक ऑन' फिल्म का 'तुम हो तो' पर परफॉर्म किया. वहीं ऋतिक ने पियानो बजाते हुए एवरग्रीन गाना 'तेरे जैसा यार कहां' को अपनी आवाज दी.
टाइगर श्रॉफ जो अपने डांस और एक्शन के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने भी इस बार मदद के लिए माइक अपने हाथों में थामा. उन्होंने 'ठहर जा तू किसी बहाने से' और क्लासिक 'रूप तेरा मस्ताना' जैसे गाने गाए.
4 घंटे और 20 मिनट लंबे कॉन्सर्ट के बाद 3 करोड़ से ज्यादा की धनराशि जुटाई जा सकी. जो कि गिवइंडिया को जाएगी, और इसका इस्तेमाल जमीनी स्तर पर राहत पहुंचाने के लिए किया जाएगा.
इस कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा जोनस, करीना कपूर खान, विद्या बालन, शबाना आजमी, ऐश्वर्या राय बच्चन, अर्जुन कपूर, सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, दिलजीत दोसांझ, दुलकर समलान, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, आयुष्मन खुराना, मिंडी कालिंग, जैक ब्लैक आदि भी फीचर किए गए.
पढ़ें- अक्षय, करीना समेत कई सितारों ने की लोगों से 'आई फॉर इंडिया' से जुड़ने की अपील
म्यूजिक जगत से ब्रायन एडम्स, एआर रहमान, गुलजार, जावेद अख्तर, जे सीन, उस्ताद अमजद अली खान, जोनस ब्रदर्स, अमान अली, अयान अली, शंकर एहसान लॉय, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, बादशाह, रेखा भारद्वाज आदि ने भी शिरकत की.
(इनपुट्स- पीटीआई)