दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'भूत पार्ट-1' टीजर रिलीज : खून से सने हाथों में फंसे विक्की - karan johar bhoot part 1

करण जौहर द्वारा निर्मित, हॉरर-थ्रिलर 'भूत पार्ट-1: द हॉन्टेड शिप' का टीजर रिलीज हो चुका है. जिसमें विक्की कौशल एक अंधेरे कमरे में फंसे हुए नजर आ रहे हैं और खून से लथपथ हाथ उन्हें जकड़ लेते हैं.

Bhoot part 1 teaser release, bhoot part 1, vicky kaushal, karan johar bhoot part 1, Spine-chilling teaser of 'Bhoot' featuring Vicky Kaushal released!
'भूत पार्ट-1' टीजर रिलीज : खून से सने हाथों में फंसे विक्की

By

Published : Jan 31, 2020, 2:48 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:56 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल स्टारर हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट-1: द हॉन्टेड शिप' का टीजर रिलीज किया जा चुका है.

पढ़ें: 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' से मेकर्स ने शेयर किया एक वीडियो, आया सेलेब्स का रिएक्शन

58 सेकेंड का यह टीजर काफी डरावना लग रहा है, जिसमें विक्की कौशल अंधेरे में एक घर में घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं उनके हाथ में एक टॉर्च है और उससे वो घर में कुछ खोज रहे हैं. वहीं टॉर्च की लाइट में दिख रहा है कि घर की दीवारों में किसी के हाथ के पंजों के निशान बने हुए हैं.

किसी इंसानी शख्स के हाथों के निशान दीवार पर दिख रहे हैं और लाल रंग के हैं. फिल्म में इसे इस तरह से दिखाया जा रहा है कि जैसे यह खून के निशान हैं.

वहीं विक्की कौशल टॉर्च की रोशनी में देखते हैं कि खून वाले हाथ के निशानों से ही विक्की कौशल की फोटो बनी रहती है और दीवार पर बने हाथ के निशान असली हाथ बन जाते हैं और विक्की कौशल को पकड़ लेते हैं.

इससे एक दिन पहले गुरुवार को फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए थे. गुरुवार को विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर ने तीन पोस्टर रिलीज किए थे. अब देखना है कि फिल्म कितना कमाल कर पाती है और दर्शकों को कितना डरा पाती है.

हालांकि, फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में करण जौहर का प्रोडक्शन है और शशांक खैतान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

विक्की कौशल के साथ फिल्म में भूमि पेडनेकर अहम भूमिका में नजर आएंगी और भानु प्रताप सिंह इस फिल्म से निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं.

बता दें कि, यह फिल्म जहाज पर हुई एक सच्‍ची घटना पर आधारित है. जो 21 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और आयुष्‍मान खुराना स्‍टारर 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' से क्‍लैश करेगी.

इनपुट-एएनआई

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details