मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल स्टारर हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट-1: द हॉन्टेड शिप' का टीजर रिलीज किया जा चुका है.
पढ़ें: 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' से मेकर्स ने शेयर किया एक वीडियो, आया सेलेब्स का रिएक्शन
58 सेकेंड का यह टीजर काफी डरावना लग रहा है, जिसमें विक्की कौशल अंधेरे में एक घर में घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं उनके हाथ में एक टॉर्च है और उससे वो घर में कुछ खोज रहे हैं. वहीं टॉर्च की लाइट में दिख रहा है कि घर की दीवारों में किसी के हाथ के पंजों के निशान बने हुए हैं.
किसी इंसानी शख्स के हाथों के निशान दीवार पर दिख रहे हैं और लाल रंग के हैं. फिल्म में इसे इस तरह से दिखाया जा रहा है कि जैसे यह खून के निशान हैं.
वहीं विक्की कौशल टॉर्च की रोशनी में देखते हैं कि खून वाले हाथ के निशानों से ही विक्की कौशल की फोटो बनी रहती है और दीवार पर बने हाथ के निशान असली हाथ बन जाते हैं और विक्की कौशल को पकड़ लेते हैं.